scorecardresearch
 

बिग बॉस के घर से बाहर नहीं जाएंगी टीवी की बहुएं, शेफाली पर गिरेगी गाज?

बिग बॉस 13 में इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन होने जा रहा है. इसमें टीवी की चर्चित बहुएं रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्यजी के साथ शेफाली बग्गा के शो से एलिमिनेट होने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस 13 में इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन होने जा रहा है. इसमें टीवी की चर्चित बहुएं रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्यजी के साथ शेफाली बग्गा के शो से एलिमिनेट होने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन रश्मि देसाई के शो से एलिमिनेट होने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया है. बिग बॉस के फैन्स रश्मि देसाई को इस सीजन के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक बता रहे हैं. लेकिन ये खबर रश्मि और देवोलीना के फैन्स को खुश कर सकती हैं.

शो में इस कंटेस्टेंट का सफर होगा खत्म?

बता दें कि पहले ऐसी खबरें सामने आईं कि इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन में रश्मि देसाई , देवोलीना और शेफाली बग्गा शो से एलिमिनेट हो जाएंगे. लेकिन अब स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार शो से तीन लोग नहीं बल्कि सिर्फ कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म होगा और वो हैं शेफाली बग्गा.

Advertisement

ये कंटेस्टेंट्स जाएंगे सीक्रेट रूम में-

जी हां, रिपोर्ट के मुताबिक, दर्शकों से सबसे कम वोट पाकर शेफाली बग्गा शो से एलिमिनेट हो जाएंगी. रश्मि और देवोलीना को सीक्रेट रूम में भेज दिया जाएगा. इसी के साथ ये दोनों शो में बनी रहेंगी. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि रश्मि और देवोलीना के सीक्रेट रूप से वापस घर में आने पर शो कौन सा मोड़ लेता है.

View this post on Instagram

Oh, the weekend is here! And guess what, its weekend ka Vaar time. 💁‍♀️ Outfit @escapebyaishwarya Earings @minerali_store Styled by @saachivj Assisted by @nancyshahh @sanzimehta777 . . #RashamiDesai #SupportRashamiDesai #TeamRD #BiggBoss13 #BB13 #love #gratitude @colorstv @endemolshineind @beingsalmankhan

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

View this post on Instagram

When life gives you lemons....they could really be oranges..being Calm in this calmless house of BigBoss 😉 . . Styling: @styledose1 @styleitupbyaashna @styledbyamit @_kanupriya_garg Outfit: Personal Jewellery : Personal To watch our stylish diva Kindly watch BigBoss episodes only on @colorstv everyday and any time on @voot Keep Your support and blessings #Devoleena #SquadDevo #DevoSquad #teamdevo #BB13 #Bigboss13 #beingsalmankhan #endemolshine #voot #viacom #ColorsTV

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

Advertisement

इन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की घर में होगी एंट्री-

शेफाली बग्गा के शो से बेघर होने के साथ घर में 6 नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने की भी चर्चा है. इनमें चार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला और यूट्यूबर विकास पाठक (हिंदुस्तानी भाऊ) और कांटा लगा फेम गर्ल शेफाली जरीवाला पहले ही शो में एंट्री कर चुके हैं. वहीं, इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में रश्मि देसाई के कथित बॉयफ्रेंड अरहान खान और हिमांशी खुराना भी एंट्री कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement