पारस छाबड़ा की माहिरा शर्मा संग बॉन्डिंग बिग बॉस 13 में सबसे ज्यादा चर्चा में रही. दोनों को अक्सर साथ में ही देखा जाता था. माहिरा और पारस हर बात में साथ खड़े रहते थे. उनकी इस फ्रेंडशिप पर कई बार सवाल भी खड़े हुए लेकिन दोनों ने हमेशा इसे दोस्ती का नाम दिया. अब बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला का इस पर बयान आया है.
एक इंटरव्यू में जब शेफाली से ये सवाल किया गया कि माहिरा से इतने क्लोज होने के बावजूद पारस मुझसे शादी करोगे शो कर रहे हैं तो इस पर शेफाली ने कहा- वो सभी एडल्ट हैं. और मैं उनके करियर मूव पर कमेंट करने वाली कोई नहीं होती हूं. और न ही मैं इस तरह का कोई स्टैप उठाने वाली हूं. तो प्लीज उन्हीं से सवाल कीजिए. उन दोनों के बीच मैंने कभी भी रोमांटिक केमिस्ट्री फील नहीं की. दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला नहीं, इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस 13 का विनर देखना चाहते थे करणवीर बोहरा
नागिन 4: अनिता के बाद ये नागिन करेगी शो में एंट्री, मर जाएगी विशाखा?
पारस संग कैसे हैं शेफाली के रिश्ते?
पारस संग बिगड़े रिश्तों पर शेफाली ने कहा- उसने मुझसे कुछ गलत बातें कीं, लेकिन मेरे और पारस के बीच अब कुछ भी अनबन नहीं है. जब उसने और उसकी मां ने मुझसे माफी मांगी तो मैंने झगड़ा खत्म कर दिया. अब हमारे बीच में शानदार देवर-भाभी वाला रिश्ता है.
माहिरा की दादासाहेब फाल्के सर्टिफिकेट वाली कॉन्ट्रोवर्सी पर शेफाली ने कहा- मेरी इस बारे में माहिरा से कोई बात नहीं हुई है. तो मुझे इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है.