scorecardresearch
 

शेफाली जरीवाला को कैसा लगा सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल का सॉन्ग भुला दूंगा?

शेफाली से पहले आरती सिंह और देवोलीना भट्टाचार्जी, भुला देना गाने पर अपना रिएक्शन दे चुकी हैं. ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री शेफाली जरीवाला को कैसी लगी, जानिए.

Advertisement
X
सिद्धार्थ और शेफाली
सिद्धार्थ और शेफाली

Advertisement

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. दोनों पूरे समय साथ ही दिखे. घर से बाहर निकलकर उनका एक म्यूजिक वीडियो भुला दूंगा भी आया. गाने को फैंस ने काफी पसंद किया. अब बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला ने दोनों की केमिस्ट्री पर रिएक्ट किया है.

शेफाली को कैसा लग सिद्धार्थ-शहनाज का गाना

इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में शेफाली ने कहा- 'मैंने सिद्धार्थ और शहनाज के गाने को प्रमोट किया. मुझे उनका सॉन्ग बहुत पसंद आया. ये बहुत ही स्वीट सॉन्ग था. दोनों की केमिस्ट्री बिग बॉस के घर में भी बहुत शानदार थी और इस गाने में भी बहुत ही अच्छी केमिस्ट्री थी. उन दोनों के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं. दोनों के लिए बहुत सारा प्यार. सभी के लिए बेस्ट विशेज. बिग बॉस के घर में जो भी हुआ वो खत्म हो चुका है. अब हम रियल वर्ल्ड में हैं.'

Advertisement

निक जोनस ने गिराया बर्तन तो ऐसा था प्रियंका चोपड़ा रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो

लॉकडाउन में हिमांशी खुराना ने किया पंजाबी गाने पर डांस, वायरल हो रहा वीडियो

'बिग बॉस के घर में जो भी लड़ाई-झगड़े हुए वो गेम के लिए थे. रियल लाइफ का गेम अब शुरू हो चुका है. बिग बॉस से उन लोगों ने जो भी पॉपुलैरिटी हासिल की अब ये समय है दिखाने का कि वो अपने करियर में क्या करते हैं.'

सिद्धार्थ शुक्ला से दोस्ती के सवाल पर शेफाली ने कहा- बेशक, सिद्धार्थ मेरा दोस्त है और वो हमेशा एक दोस्त रहेगा. वास्तव में, बिग बॉस के घर में मेरे साथ रहने वाला हर व्यक्ति हमेशा के लिए एक दोस्त है. हमने एक ही छत के नीचे इतना समय बिताया. हम सभी ने घर के अंदर अच्छा और बुरा समय शेयर किया है. सिद्धार्थ एक अच्छा लड़का है, मैं वास्तव में उसे पसंद करती हूं. वो एक बुद्धिमान व्यक्ति है. बिग बॉस के घर में हम बहुत अच्छी तरह से मिले. हमने एक साथ कई काम किए. वो BB13 का विनर है और वो इसे डिजर्व करता है. मैं उसके लिए खुश हूं.

Advertisement
Advertisement