scorecardresearch
 

बिग बॉस में मचेगी क्रिसमस की धूम, शेफाली जरीवाला को मिलेगा ये स्पेशल गिफ्ट?

रिपोर्ट्स हैं कि क्रिसमस के स्पेशल मौके पर शेफाली जरीवाला को उनकी फैमिली से स्पेशल सरप्राइज मिल सकता है.

Advertisement
X
शेफाली जरीवाला
शेफाली जरीवाला

Advertisement

साल 2019 खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में हर तरफ क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की धूम मची हुई है. टीवी इंडस्ट्री में भी क्रिसमस का जश्न मनाया जा रहा है. अब क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयरियां बिग बॉस के घर में भी शुरू हो गई हैं.

क्या शेफाली को मिलेगा ये स्पेशल सरप्राइज?

रिपोर्ट्स हैं कि क्रिसमस के स्पेशल मौके पर शेफाली जरीवाला को उनकी फैमिली से स्पेशल सरप्राइज मिल सकता है. दरअसल, शेफाली जरीवाला का शो से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो ये कहते देखी गई थीं कि वो बिग बॉस के घर में अपने भांजे और अपने पेट को काफी मिस कर रही हैं.

View this post on Instagram

Great tasks are performed not by strength but by perseverance!! we are so proud our you Shefali for performing each and every task with so much conviction and grace 💫💯 • • Outfit by @closet.hues Styled by @saachivj Assisted by @sanzimehta777 #ShefaliJariwalaBiggBoss13 #GoTigress #BiggBoss13 #BB13 #ShefaliJariwala #TeamShefali @colorstv @biggboss13.colorstv @voot @endemolshineind @beingsalmankhan @base52.entertainment

Advertisement

A post shared by Shefali Jariwala (@shefalijariwala) on

रिपोर्ट्स हैं कि शेफाली का वीडियो देखने के बाद उनकी फैमिली ने बिग बॉस के मेकर्स से रिक्वेस्ट की है कि वो शेफाली के लिए क्रिसमस वीडियो भेजना चाहते हैं. सूत्रों के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि शेफाली की वीडियो क्लिप देखने के बाद शेफाली की फैमिली ने मिलकर उनके लिए एक स्पेशल क्रिसमस वीडियो बनाया है.

 सूत्र ने ये भी कहा- हमें भरोसा है कि इस वीडियो से शेफाली को शो में बेहतर करने की एनर्जी मिलेगी और ये शेफाली के लिए परफेक्ट क्रिसमस गिफ्ट होगा.

Advertisement
Advertisement