scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: सलमान खान के शो में खत्म हुआ इस कंटेस्टेंट का सफर, हुईं एलिमिनेट!

Bigg Boss 13 शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

Bigg Boss 13: टीवी का सबसे हिट रियलिटी शो बिग बॉस 13 में धमाकेदार ड्रामा और लड़ाई-झगड़े लगातार जारी हैं. शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं. लेकिन नई रिपोर्ट्स की मानें तो जीत के बहुत नजदीक आकर शेफाली जरीवाला शो से एलिमिनेट हो गई हैं.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शेफाली जारीवाला शो से आउट हो गई हैं. शेफाली का सफर शो में खत्म हो गया है. हालांकि अभी तक शेफाली के शो से आउट होने की खबर कंफर्म नहीं हुई है.

शेफाली जरीवाला के गेम की बात करें तो उन्होंने हमेशा अपनी राय को खुलकर सामने रखा है. शेफाली ने जब गेम में एंट्री की थी तब वो सिद्धार्थ शुक्ला के ग्रुप में थीं, लेकिन बाद में उनकी दोस्ती असीम और हिमांशी खुराना के साथ देखी गई. वहीं हिमांशी के शो से एलिमिनेट होने के बाद शेफाली एक बार फिर सिद्धार्थ और पारस के ग्रुम को सपोर्ट करते हुए नजर आईं.

Advertisement

View this post on Instagram

♥️♥️♥️ #ShefaliJariwalaBiggBoss13 #GoTigress #BiggBoss13 #BB13 #ShefaliJariwala #TeamShefali @colorstv @biggboss13.colorstv @voot @endemolshineind @beingsalmankhan

A post shared by Shefali Jariwala (@shefali_jariwala_) on

 Bigg Boss: सिडनाज के बाद क्या अब टूट जाएगा पारस-माहिरा का रिश्ता?

कौन-कौन हुए थे बेघर होने के लिए नॉमिनेट?

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 7 खिलाड़ी नॉमिनेट हुए. इनमें विशाल आदित्य सिंह, शेफाली जरीवाला, पारस छाबड़ा, असीम रियाज, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और आरती सिंह का नाम शामिल है. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बेघर होने की प्रक्रिया से सुरक्षित हो गए थे.

Bigg Boss 13: टास्क रद्द कराने वाले सदस्यों को बिग बॉस देंगे सजा, कौन होंगे वे 2 घरवाले?

बता दें, पिछले हफ्ते मधुरिमा तुली के शो से निकलने की वजह से कोई और सदस्य बेघर नहीं हुआ था. लेकिन इस हफ्ते शेफाली जरीवाला के शो से एलिमिनेट होने की खबरें सामने आ रही हैं. अब ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा कि इस हफ्ते शेफाली जरीवाला का सफर शो में खत्म होता है या नहीं.

Advertisement
Advertisement