बिग बॉस के घर में हर बार कोई एक कंटेस्टेंट ऐसा जरूर होता है, जो अपनी अटपटी और फनी हरकतों से घरवालों के साथ दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. इस बार सीजन 13 के बेस्ट एंटरटेनर का खिताब पंजाब की सिंगर शहनाज गिल को दिया जा रहा है.
बिग बॉस के फैन्स का मानना है कि सीजन 13 में शहनाज सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं. शहनाज की फनी हरकतों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. अब कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शहनाज का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शहनाज भूत बनकर सभी घरवालों को डराने की कोशिश कर रही हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
भूत बनकर शहनाज ने किस घरवाले की नकल की?
वीडियो में आप देख सकते हैं शहनाज भूत बनकर कोयना मित्रा की नकल करते हुए सभी घरवालों को डराने की कोशिश कर रही हैं. घरवाले भी शहनाज के इस भूतिया रूप को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को भी शहनाज का भूतिया अंदाज काफी मजेदार लग रहा है. फैन्स शहनाज की इस वीडियो पर कमेंट करके उन्हें बेस्ट एंटरटेनर बता रहे हैं.
शहनाज की बिग बॉस जर्नी की बात करें तो वो शुरू से ही सभी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ रही हैं. खुद को पंजाब की कटरीना कैफ कहने वाली शहनाज शुरुआत से ही पारस के साथ कनेक्शन बनाने की कोशिश कर रही हैं. पारस की वजह से शहनाज, माहिरा से भी लड़ाई कर चुकी हैं. लेकिन दूसरी नॉमिनेशन प्रक्रिया में पारस ने माहिरा को सुरक्षित करके शहनाज को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया.