scorecardresearch
 

देर तक सोने के कारण झगड़ा, हिंदुस्तानी भाऊ ने शहनाज को कहा 'राखी आंटी'

बिग बॉस 13 में आए दिन अब शहनाज गिल और हिंदुस्तानी भाऊ के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है. दोनों के बीच में देर तक सोने की वजह से झगड़ा हुआ. शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में शहनाज और हिंदुस्तानी भाऊ झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
शहगनाज गिल और हिंदुस्तानी भाऊ
शहगनाज गिल और हिंदुस्तानी भाऊ

Advertisement

बिग बॉस 13 में आए दिन अब शहनाज गिल और हिंदुस्तानी भाऊ के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है. दोनों के बीच में देर तक सोने की वजह से झगड़ा हुआ. शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में शहनाज और हिंदुस्तानी भाऊ झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में शहनाज माहिरा को हिंदुस्तानी भाऊ को जगाने के लिए कह रही हैं. दरअसल, हिंदुस्तानी भाऊ देर तक सो रहे थे. मोर्निंग आर्लम बजने के बाद भी वो उठे नहीं. इसी पर माहिरा और शहनाज बात कर रही थीं. इसी सब बात को लेकर शहनाज और हिंदुस्तानी भाऊ के बीच झगड़ा शुरू हो गया.

शहनाज को हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा राखी आंटी

हिंदुस्तानी भाऊ शहनाज से कहते हैं- तेरी इज्जत की वाट लगाने का टाइम है अभी. वो शहनाज से कहते हैं कि तुम घर की कैप्टन नहीं हो तो तुम क्यों मुझे उठने के लिए फोर्स कर रही हो. इस सब पर शहनाज कहती हैं कि उन्हें हिंदुस्तानी भाऊ की इज्जत नहीं चाहिए. इस पर हिंदुस्तानी भाऊ नाराज हो जाते हैं. वो शहनाज को कहते हैं कि राखी आंटी मत बोल अभी. माहिरा बिग बॉस से दिनभर सोने के कारण पूरे घरवालों के लिए सजा की मांग करती हैं.

Advertisement

वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की बात करें तो बता दें कि उनके एग्रेशन के कारण बिग बॉस ने उन्हें सजा दी है. असीम रियाज को टास्क के दौरान धक्का देने की वजह से बिग बॉस ने सिद्धार्थ को दंड दिया है. साथ ही दंड स्वरूप सिद्धार्थ शुक्ला को आने वाले 2 हफ्तों के लिए सीधे सीधे नॉमिनेट किया है. बता दें कि इससे पहले भी सिद्धार्थ शुक्ला को दंड स्वरूप दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट किया गया था.

Advertisement
Advertisement