scorecardresearch
 

बिग बॉस: क्या शहनाज को हुआ प्यार? सिद्धार्थ से बोलीं- मैं तेरे बिना नहीं रह सकती

फैन्स को इन दोनों के बीच की खट्टी-मीठी और नोक-झोंक वाली दोस्ती बेहद पसंद आ रही है. इन दिनों सिद्धार्थ और शहनाज के बीच काफी ड्रामा भी देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का बॉन्ड टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. फैन्स को इन दोनों के बीच की खट्टी-मीठी और नोक-झोंक वाली दोस्ती बेहद पसंद आ रही है. इन दिनों सिद्धार्थ और शहनाज के बीच काफी ड्रामा भी देखने को मिल रहा है.

दरअसल, बीते कुछ दिनों से शहनाज गिल अपने बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला से काफी नाराज नजर आ रही हैं. माहिरा संग सिद्धार्थ को टाइम स्पेंड करता देख और उनकी तारीफ करना शहनाज को जरा भी पसंद नहीं आया, जिसके बाद शहनाज ने सिद्धार्थ को थप्पड़ मारने से लेकर उनपर चप्पल तक फेंक कर मारी.

View this post on Instagram

Aww..❤ Maan bh jao Sid💜 @shehnaazgill @realsidharthshukla . . . . . . #sidharthshukla #sidharth #shehnazgill #shehnaazgill #sidnaaz #biggboss13 #bb13

A post shared by SidNaaz❤ (@shukla.gill) on

Advertisement

शहनाज ने सिद्धार्थ से क्या कहा?

लेकिन शो के अपकमिंग एपिसोड में शहनाज गिल एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला को मनाती हुई नजर आएंगी और उनसे अपनी फीलिंग्स का इजहार भी करेंगी. प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज बेड पर सिद्धार्थ के बराबर में लेटे हुए उनसे कहती हैं-मेरी तेरे साथ फीलिंग्स हैं. मैं तेरे बिना नहीं रह सकती.

शहनाज की ये बातें सुनकर सिद्धार्थ बेड से उठकर चले जाते हैं तो शहनाज भी उनके पीछे जाती हैं और फिर लिविंग रूम में सिद्धार्थ के साथ बैठकर कहती हैं- मैं तेरे साथ फेक नहीं हूं. बहुत नेचुरली हुआ है जो हुआ है. सिद्धार्थ शहनाज से पूछते हैं क्या तुझे प्यार हो गया है? इसपर शहनाज हंसते हुए कहती हैं पागल है क्या? और फिर दोनों ही हंसने लगते हैं.

Advertisement
Advertisement