बिग बॉस 13 की फेमस कंटेस्टेंट शहनाज गिल मुंबई की बारिश को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इस उत्साह और बारिश के लिए अपने प्यार को वो सोशल मीडिया पर खुलकर जाहिर भी कर रही हैं. शहनाज ना सिर्फ बारिश एन्जॉय करते हुए अपनी फोटोज पोस्ट कर रही हैं बल्कि बारिश का जिक्र करते हुए फैन्स को सीख भी दे रही हैं.
बारिश को लेकर शहनाज ने ट्वीट किया- जब जिंदगी आपको बारिश दे तो अपने क्यूट बूट्स पहनो और पडल में कूद पड़ो. इससे शहनाज फैन्स को ये लाइफ मंत्रा देने की कोशिश कर रही हैं कि जब मुश्किल दिन आपके सामने आएं तो उनसे डरना नहीं चाहिए और खुशी-खुशी उनका सामना करना चाहिए.
इतना ही नहीं शहनाज ने अपनी बहुत खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी पोस्ट की है. इसमें उन्होंने लिखा- मैं मुंबई का खूबसूरत मानसून एन्जॉय कर रही हूं. उम्मीद है आप भी कर रहे होंगे. इस फोटो में शहनाज बहुत अच्छी लग रही हैं और फैन्स कमेंट सेक्शन में उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
When life gives you rainy days, wear cute boots and jump in the puddles. 💁🏻♀️
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) July 4, 2020
View this post on Instagram
आलिया के घर में नए सदस्य की एंट्री, कहा- लड़कियों की जोड़ी अब तिकड़ी बन गई
बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल, येलो ड्रेस में नजर आई थीं. उन्होंने अपनी क्यूट फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसके बाद उनके फैन्स ने उनकी तुलना कटरीना कैफ से करनी शुरू कर दी थी. फैन्स के बीच वैसे भी शहनाज पंजाब की कटरीना के नाम से मशहूर हैं. बिग बॉस में नजर आने के बाद से शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है.
View this post on Instagram
“Use your smile to change the world; don’t let the world change your 😊
उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में गौतम गुलाटी संग रचाई शादी? तस्वीरें हुईं वायरल
सिद्धार्थ शुक्ला संग फेमस है जोड़ी
बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती और जोड़ी फैन्स की फेवरेट थी. इन दोनों की बॉन्डिंग जितनी बढ़िया थी, लड़ाई भी उतनी ही तगड़ी हुआ करती थी. ये बिग बॉस 13 के फेवरेट कपल्स में से एक थे. शो के बाद दोनों ने भुला दूंगा नाम के म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. फैन्स दोबारा शहनाज और सिद्धार्थ को साथ देखने के लिए बेताब हैं.