scorecardresearch
 

शहनाज गिल ने सलमान से छिपाई अपनी सही उम्र, रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई

शहनाज गिल की बात करें तो झूठ बोलने वालों की लिस्ट में वे भी शामिल हो गई हैं. ताजा रिपोर्ट्स में ये सुनने में आ रहा है कि शहनाज ने अपनी सही उम्र बिग बॉस के घर में नहीं बताई है.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट में से एक हैं. वे शुरू से ही सलमान खान की चहेती रही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. सिद्धार्थ शुक्ला संग घर के अंदर वे अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. इस बार बिगबॉस 13 कई वजहों से सुर्खियों में है. कुछ कंटेस्टेंट पर अपनी पर्सनल लाइफ की बातें छिपाने का आरोप लगा है. वहीं शहनाज गिल भी अब इस लिस्ट में आ गई हैं. शहनाज ने अपनी सही उम्र बिग बॉस के घर में नहीं बताई है.

ताजा रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि शहनाज ने अपनी रियल एज नहीं बताई है. दरअसल सलमान खान ने शहनाज को फटकार लगाई और इसी के साथ ये भी समझाया कि अब वे बड़ी हो गई हैं. सलमान ने उन्हें कहा कि अब उन्हें मैच्योर होने की जरूरत है. उनके इस बचकाने स्वभाव से उन्हें भविष्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सलमान ने इस दौरान उनकी उम्र पूछी. शहनाज ने बताया कि वे 25 साल की हैं. वहीं हालिया रिपोर्ट्स में ये सुनने में आ रहा है कि वे 25 नहीं 26 साल की हैं और जल्द ही वे 27 साल की हो जाएंगी.

Advertisement

View this post on Instagram

If Loving Shehnaaz is a crime then yes! I am a Criminal 🙌💕🌸She slays like a Queen 👑✨💫🌸Perfect🌹 Follow @shehnaazgillx143 for more ❤

A post shared by Shehnaaz Gill ✨ (@shehnaazgillx143) on

सोशल मीडिया अपडेट्स की मानें तो शहनाज का जन्म 27 जनवरी, 1993 में हुआ था. इस लिहाज से उनकी उम्र अभी सिर्फ 26 साल ही है. वहीं दूसरी तरफ माहिरा शर्मा ने अपनी उम्र 22 साल बताई है. कंटेस्टेंट की उम्र भी प्रशंसकों के लिए चर्चा का विषय रहती हैं. बता दें कि शहनाज और सिद्धार्थ के बीच की बॉन्डिंग काफी शानदार है. दोनों की जोड़ी को भी प्रशंसकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है.

Advertisement
Advertisement