देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शुमार की जा रही हैं. शो में देवोलीना को काफी पसंद किया गया. लेकिन बैक इंजरी की वजह से देवोलीना को इलाज के लिए कुछ दिनों के लिए घर से बाहर आना पड़ा है. बाहर से देवोलीना शो पर कड़ी नजर रखी हुई हैं और सोशल मीडिया के जरिए कंटेस्टेंट्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं.
देवोलीना ने शहनाज के लिए क्या कहा?
दरअसल, हाल ही में शहनाज गिल ने मजाकिया अंदाज में बिग बॉस से डिमांड की थी को वो घर में एक हॉट लड़का भेज दें. देवोलीना ने शहनाज की इस बात पर सोशल मीडिया पर चुटकी ली थी. देवोलीना ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा था- ओके, मुझे पारस से प्यार है. लेकिन मुझे सिद्धार्थ शुक्ला चाहिए. लेकिन बिग बॉस घर में सिर्फ मेरे लिए एक हॉट लड़का भेज दो. बहुत क्यूट.
Okay.I love Paras.But I want Siddharth.But #bigboss please send one hot ladka only for me.Awwwww Damn https://t.co/PeFZ7K4as7 know what I mean.Soooo cute..😁🙌🏻🤯😉#bb13
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) December 9, 2019
बता दें कि देवोलीना का शहनाज पर इस तरह से तंज कसना शहनाज के फैन्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने देवोलीना के इस ट्वीट पर भद्दे कमेंट करके देवोलीना को खूनी बताया.
Apna character smbhal phle .. murderer pottyleena
— Anjali (@Anjali56352836) December 9, 2019
शहनाज के फैन्स की इस हरकत पर भड़कीं देवोलीना ने उस फैन के कमेंट पर जवाब देते हुए उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है.
Aww..padhai likhai nahi ki hai? Koi baat nahi.Before accussing anyone for anything especially when its related to law check you facts first because it is unlawful.Half knowlegde is always bad. @advocatefalguni ji please take care of these cuties.
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) December 9, 2019
देवोलीना ने लिखा- पढ़ाई-लिखाई नहीं की है क्या? कोई बात नहीं. किसी पर कोई इल्जाम लगाने से पहले फैक्ट्स जान लें, खासकर जब बात कानून से जुड़ी हुई हो. आधी जानकारी हमेशा गलत होती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देवोलीना पर पिछले साल डायमंड मर्चेंट के मर्डर केस के आरोप लगे थे. लेकिन बाद में वो निर्दोष साबित हुई थीं.