scorecardresearch
 

BB: मधुरिमा के सोने से परेशान हुईं कैप्टन शहनाज, गुस्से में बोलीं- मुंह तोड़ दूंगी

कैप्टन बनी शहनाज की कैप्टेंसी में भी घर में एक में एक तरफ लड़ाइयों का सिलसिला जारी है तो दूसरी तरफ घरवालों की मनमानी से शहनाज काफी परेशान होती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस का सीजन 13 शो के इतिहास में सबसे वाइल्ड सीजन साबित हो रहा है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. कैप्टन बनी शहनाज की कैप्टेंसी में भी घर में एक में एक तरफ लड़ाइयों का सिलसिला जारी है तो दूसरी तरफ घरवालों की मनमानी से शहनाज काफी परेशान होती नजर आ रही हैं.

मधुरिमा पर शहनाज को क्यों आया गुस्सा?

दरअसल, शहनाज गिल जब से बिग बॉस के घर की कैप्टन बनी हैं, तभी से घरवाले अपनी मनमानी कर रहे हैं. कई लोगों ने घर का काम करने से इंकार कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर मधुरिमा तुली के दिनभर सोने से भी शहनाज गिल परेशान हो गई हैं.

View this post on Instagram

Biggboss13 ki sari updates pane ke liye follow karna mat bhulna Follow this page 👉Like 👉comment 👉share ➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #rashmidesai #mahirasharma #shenaazgill #siddharthshukla #asimriaz #devolinabhatacharya #paraschhabra #artisingh #vishaladityasingh #himanshikhurana #hindustanibhau #shefalizariwala #shefalibagga #shilpashinde #vikasgupta #hinakhan #punishsharma #bandgikalra #akashdadlani #arshikhan #sreesanth #deepikakakkar #romilchaudhary #deepakthakur #biggboss13 #biggboss13updates #biggbossstories #biggboss13 #biggboss13news #biggboss12 #biggboss11

Advertisement

A post shared by biggboss (@biggboss13n) on

शहनाज के बार-बार कहने पर भी मधुरिमा सोती रहती हैं. इस बात से गुस्सा होकर शहनाज उनकी रजाई खींच लेती हैं और दोनों के बीच जमकर फाइट हो जाती है. इसके बाद मधुरिमा बाहर जाकर सो जाती हैं. मधुरिमा को देखकर बाकी घरवाले भी सोते रहते हैं और और बार बार कुकड़ू कू का अलार्म बजता है.

शहनाज गुस्से में मधुरिमा से कहती हैं बहुत ज्यादा हो रहा है वो उठ जाएं लेकिन मधुरिमा उठती नहीं हैं. शहनाज गुस्से में मधुरिमा को कहती हैं- मुंह तोड़ दूंगी. बाद में शहनाज गुस्से में मधुरिमा का मेकअप ले लेती हैं और उसे तोड़ने के लिए कहती हैं. शहनाज के मेकअप का सामान लेने पर मधुरिमा काम करने लगती हैं और कहती हैं अगर शहनाज ने उनका मेकअप वापस नहीं किया तो वो शहनाज का मेकअप नष्ट कर देंगी.

Advertisement
Advertisement