बिग बॉस एक ऐसा घर है जहां कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्ते हर दिन बदलते हैं. शो में अब एक नया मोड़ आने वाला है. हमेशा पारस का सपोर्ट करने वाली शहनाज गिल अब पारस के खिलाफ खड़ी हुई दिखाईं देंगी. दरअसल, शहनाज शुरुआत से ही पारस को पसंद करती हैं और हमेशा उन्हें सपोर्ट करती हैं, लेकिन पारस सबसे ऊपर माहिरा को रखते हैं. इस बात का शहनाज को काफी बुरा लगा है.
पारस से क्यों नाराज हुईं शहनाज?
इस हफ्ते होने वाले कैप्टेंसी टास्क में शहनाज चाहती हैं कि वहीं कैप्टन बनें. इसके लिए शहनाज पारस को उन्हें सपोर्ट करने के लिए कहती हैं, लेकिन पारस शहनाज को नहीं बल्कि माहिरा को घर का कैप्टन बनाना चाहते हैं. पारस की इस बात से शहनाज काफी उदास हो जाती हैं और वो रोने लगती हैं.
Tomorrow Episode Promo
Captaincy Task - Team Red vs Team Blue
Rashami not happy with Sidharth comments on Bagga - Arhaan
Shehnaz upset once again with Paras as she is not in priority list of his#BiggBoss_Tak #BiggBoss13 #BB13WithBiggBoss_Tak https://t.co/8OCqdkhQ7E
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) December 16, 2019
शहनाज रोते हुए घरवालों से अपने दिल का हाल बयां करते हुए कहती हैं- मेरी वैल्यू कही भी नहीं है. ये भी सोचा करो कि दूसरा बंदा हर्ट हो सकता है. शहनाज को रोता हुआ देखकर विशाल पारस से कहते हैं कि शहनाज को कितना बुरा लगता है, कम से कम उसको जता तो दे कि तू उसके साथ है. तुझे पता है ना तुझे लेकर वो कितनी इमोशनल है. असीम भी शहनाज को सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि प्यार तो वो तुझे से करती है ना तो पारस कहते हैं मैं तो इससे (माहिरा) करता हूं.
इसके बाद शहनाज गुस्से में अपनी भड़ास निकालती हैं. शहनाज कहती हैं कि हम भी गेम खेलने आए हैं. हम बेवकूफ नहीं हैं जो माहिरा ही कैप्टन बनेगी. शहनाज पारस से भी इस बात को लेकर लड़ाई करती हैं और काफी उदास हो जाती हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कैप्टेंसी को लेकर घर में कंटेस्टेंट्स के बीच शुरू हुए इस बवाल में कौन बाजी मारकर घर का अगला कैप्टन बनेगा.