scorecardresearch
 

बिग बॉस: सलमान ने बोला शहनाज हुईं बेघर, सुनकर रोने लगीं ड्रामा क्वीन

शहनाज को घर से बेघर करने का अनाउंसमेंट सलमान ने कर तो दिया लेकिन पहले शहनाज और घर के बाकी सदस्यों को इस बात पर यकीन नहीं हुआ और इसके बाद शहनाज ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शहनाज गिल घर की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट कही जाती हैं. वह जाहिर तौर पर घर के अधिकतर सदस्यों की फेवरेट हैं लेकिन पिछले चार-पांच दिन तबीयत खराब होने के चलते वह अपने चुलबुले मोड में नजर नहीं आईं. मौज मस्ती के मामले में सबसे आगे रहने वाले सलमान खान ने इसी बात को लेकर शहनाज की टांग खींचने का फैसला किया.

जब ये मजाक प्लान किया गया तो शायद सलमान को भी अंदाजा नहीं था कि क्या कुछ देखने को मिलेगा. शहनाज को घर से बेघर करने का अनाउंसमेंट सलमान ने कर तो दिया लेकिन पहले शहनाज और घर के बाकी सदस्यों को इस बात पर यकीन नहीं हुआ और इसके बाद शहनाज ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि चार दिन एंटरटेन नहीं किया तो मुझे घर से निकाल दिया.

Advertisement

घर के सदस्यों और खासकर पारस को इस बात पर पूरा कॉन्फिडेंस था कि शहनाज घर से बाहर नहीं जाएंगी. पारस पूरे वक्त शहनाज का हाथ थामे और शहनाज से ये कहते नजर आए कि तुझे नहीं निकाल सकते. शहनाज रोते हुए दो बार घर के गेट पर गईं, लेकिन बाहर जाने का उनका मन नहीं था. उन्होंने घर वालों से कहा कि मुझे जाने मत देना. सब लोग मुझे रोक लेना.

घुले रहे दरवाजे, नहीं निकलीं शहनाज

खुद सलमान खान भी स्क्रीन पर ये सब देखकर काफी एंटरटेन होते दिखाई दिए. सलमान खान अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे लेकिन प्रैंक भी जारी रखना था इसलिए उन्होंने 3 बार घर के अंदर स्क्रीन पर आकर शहनाज को बाहर बुलाया एक बार तो घर के दरवाजे भी खुलवा दिए गए लेकिन पारस ने शहनाज को बाहर नहीं जाने दिया. ये पूरा सीक्वेंज फैन्स और सलमान ने भी खूब एन्जॉय किया.

Advertisement
Advertisement