scorecardresearch
 

Bigg Boss हाउस की चाबियों पर शहनाज की नजर, सिंगर ने कहा- मेरी जिंदगी खत्म हो जाएगी

Bigg Boss 13 शहनाज गिल को बिग बॉस में फ्लिपर कहा जाता है. लेकिन इस बार तो शहनाज ने बहुत बड़ी बात बोल दी है. उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने की बात कह दी है. जानें ऐसा क्यों कह रही हैं वो?

Advertisement
X
Bigg Boss 13 शहनाज गिल
Bigg Boss 13 शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस सीजन 13 बस कुछ दिनों में खत्म होने जा रहा है. चार महीने से ज्यादा चले बिग बॉस का 15 फरवरी को ग्रैंड फिनाले है. लेकिन लगता है शो खत्म होने के चलते कंटेस्टेंट थोड़ा उदास हो चले हैं. पूरे चार महीने एक दूसरे के साथ रहकर ऐसा बॉन्ड तो बन ही गया कि तुरंत छोड़कर जाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

शो के बाद क्या करेंगी शहनाज?

घर की एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज गिल को लगता है कि वो शो खत्म होने के बाद इसे काफी याद करेंगी. अपनी टूटी-फूटी इंग्लिश में शहनाज ने रश्मि देसाई के साथ अपनी फीलिंग शेयर की है. जब रश्मि ने शहनाज से पूछा कि शो खत्म होने के बाद वो क्या करेंगी, इस पर शहनाज मजाक में कहती हैं ' यार तुम मुझसे ऐसे सवाल मत पूछो, मुझे बहुत काम है. अभी तो मेरे दिमाग में बस बिग बॉस ही चल रहा है'.

Advertisement

Bigg Boss 13:आसिम के फैन्स ने बिग बॉस को किया एक्सपोज, लीक हुई चैट

मेदी जिंदगी खत्म हो जाएगी- शहनाज

शहनाज बस इतना बोलकर ही नहीं रुकी. अपनी क्यूट हरकतों से फैंस का दिल जीतने वाली शहनाज ने फिर कुछ ऐसा ही बोल दिया. रश्मि को जवाब देते हुए शहनाज ने कहा ' मैं चाहती हूं कि बिग बॉस घर की लाइट मैं ही ऑफ करके जाऊं. मैं पूरा घर लॉक करके चॉबी अपने साथ ले जाना चाहती हूं'. शहनाज की मानें तो बिग बॉस के बाद उनकी जिंदगी खत्म हो जाएगी.

View this post on Instagram

Kya @shehnaazgill nahi jaana chahti hai #BiggBoss ke ghar se bahar? Watch #BiggBoss13 tonight at 9 PM. Anytime on @voot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

अब देखा जाए तो ये हाल सिर्फ शहनाज का नहीं है. हर वो कंटेस्टेंट जो बिग बॉस के घर में काफी लंबे समय तक रहा है उसका घर के साथ एक जुड़ाव तो बन ही गया है.

बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने मांगी रश्मि देसाई से माफी, मिलाया हाथ

अगर गेम की बात करें, तो इस समय सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को कांटे की टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. फिनाले से पहले सिद्धार्थ, शहनाज और आरती के बीच में भी मन-मुटाव देखने को मिल रहा है. सिद्धार्थ का पारस को बचाने के बाद इन तीनों की दोस्ती पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि फिनाले से पहले शो में और कौन से ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement