बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रही शहनाज गिल, जिन्हें पंजाब की कटरीना कैफ कहा जाता है इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. बिग बॉस खत्म होने के बाद वो शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रही हैं. इसी के साथ वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
शहनाज ने शेयर की पोस्ट
शहनाज ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस के स्टैंडअप कॉमेडी टास्क वाली तस्वीर शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने लिखा- जो कुछ मुझे चाहिए वो है माइक और स्टेज... बल्ले-बल्ले तो जीन्स में है. #shehnazians #shehnazgill. शहनाज गिल की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है.
बता दें कि शहनाज गिल पारस छाबड़ा संग शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रही हैं. शो को मनीष पॉल होस्ट कर रहे हैं. दोनों इस शो के जरिए परफेक्ट मैरिज पार्टनर ढूंढ़ रहे हैं. हालांकि, ये शो केवल एंटरटेनमेंट के लिए है. पारस और शहनाज असल में शादी नहीं करेंगे.
View this post on Instagram
All I need is a Mike and stage... balle balle to genes mein hai... #shehnazians #shehnazgill
बिग बॉस की बात करें तो बता दें कि शहनाज गिल ने शो से काफी फेम हासिल किया है. वो शो की टॉप 3 कंटेस्टेंट थीं. शो में सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. सोशल मीडिया पर सिडनाज ट्रेंड करने लगा था.
क्रेजी फैन्स ने किया आसिम रियाज की गाड़ी का पीछा, बिग बॉस स्टार ने ऐसे किया हैंडल
क्या डिजिटल डेब्यू करने जा रहे है आमिर खान? पढ़ें पूरी डिटेल्स
शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के साथ एक फोटो शेयर की थी. तस्वीर में शहनाज अगर हंसती नजर आईं. तो वहीं सिद्धार्थ शीशे से शहनाज को देख रहे थे. शहनाज भी काफी खुश नजर आईं.