बिग बॉस 13 शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है. शो में हाईवोल्टेज ड्रामा ऑडियंस को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. शो को लेकर बिग बॉस के फैन्स समेत एक्स कंटेस्टेंट्स भी अपने फेवरेट घरवाले को सपोर्ट कर रहे हैं. अब बिग बॉस 11 की विनर और शो की सबसे चर्चित एक्स कंटेस्टेंट्स शिल्पा शिंदे ने बताया है कि इस सीजन में उनका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है.
भाभी जी घर पर हैं फेम शिल्पा शिंदे हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं. इवेंट में शिल्पा शिंदे से बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के बारे में पूछा गया. इसपर शिल्पा ने कहा कि उन्होंने बिग बॉस का ये सीजन इतना ज्यादा नहीं देखा है. लेकिन प्रोमो में देखकर उन्हें असीम सबसे ज्यादा अच्छे लगे. शिल्पा के मुताबिक, असीम अपना गेम काफी अच्छी तरह से खेल रहे हैं और वो एक सच्चे और असली प्लेयर हैं.
Even shilpa shinde winner of S11 feels asim is the most honest & real person inside the house. I supported shilpa coz she's real, genuine n humble throughout the season & now i am supporting asim for for the same reasons. #AsimRiazFever pic.twitter.com/xGQ1T6jTSC
— Sidharth Shukla and Asim Riaz official fc ❤️ (@vickymishra120) November 7, 2019
शिल्पा कहती हैं- मैंने ये सीजन ज्यादा नहीं देखा है, लेकिन जितना भी मैंने शो के प्रोमो में देखा है तो उसे देखकर असीम मुझे सबसे ज्यादा सच्चे लगते हैं. असीम काफी दयालु और ईमानदार इंसान हैं. शो में अपनी रियल पर्सनैलिटी को दिखाने के लिए मैं उन्हें सपोर्ट करती हूं.
बता दें कि असीम इस सीजन के सबसे ज्यादा पॉपुलर और फेवरेट कंटेस्टेंट्स बनते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी असीम की बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है. असीम को सबसे ज्यादा उनके लुक्स, सिद्धार्थ शुक्ला संग स्ट्रॉन्ग बॉन्ड और ईमानदारी के लिए पसंद किया जा रहा है.