बिग बॉस 13 में हाई लेवल का ड्रामा देखने को मिल रहा है. टास्क के दौरान कंटेस्टेंट अपनी सारी हदें पार कर रहे हैं. लेटेस्ट सांप-सीढ़ी वाले टास्क में सभी कंटेस्टेंट के पास खुद को नॉमिनेशन से सेफ करने का चांस था. आसीम और आरती इस टास्क में सेफ हो गए. लेकिन इस टास्क में कंटेस्टेंट के बीच भयंकर लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला.
शहनाज गिल पर घरवालों ने उछाला कीचड़
अब शो का एक प्रोमो सामने आया है, इस प्रोमो में सिद्धार्थ डे शहनाज गिल पर अपमानजनक टिप्पणी करते दिख रहे हैं. वीडियों में सिद्धार्थ कह रहे हैं- मैं गंदी लड़कियों के मुंह नहीं लगता. लड़कों के पास जाती है बार-बार. पारस के पास भी गई थी. पारस ने थूक दिया. वहीं शेफाली शहनाज से कहती दिख रही हैं कि तू है ही ऐसी.
फूट-फूटकर रोने लगीं शहनाज गिल
ये सब सुनकर शहनाज पूरी तरह टूट जाती हैं और रोने लगती हैं. शहनाज कहती हैं कि मेरे कैरेक्टर पर सवाल उठा रहे हैं मुझे नहीं रहना यहां. वो घर छोड़कर जाने की बात करती हैं. वहीं आरती आकर उन्हें संभालती हैं. शहनाज से कहती हैं तू नहीं है ऐसी बेबी.
Task ke garmi mein gharwalon ne uchhaala #ShehnaazGill par keechad!
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan @AmlaDaburIndia @bharatpeindia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/bpUFECjnFq
— COLORS (@ColorsTV) October 24, 2019
प्रोमो वीडियो को कलर्स के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- टास्क की गर्मी में घरवालों ने उछाला शहनाज पर कीचड़.
जब देवोलीना भट्टाचार्जी ने शहनाज को मारा थप्पड़
बता दें कि शहनाज इस वक्त घर में सभी के निशाने पर हैं. इसी टास्क को दौरान देवोलीना ने शहनाज को थप्पड़ भी मार दिया. इसके बाद देवोलीना को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.