scorecardresearch
 

BB13: घरवालों के निशाने पर शहनाज गिल, सिद्धार्थ ने की अपमानजनक टिप्पणी

बिग बॉस 13 के प्रोमो वीडियो को कलर्स के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा- टास्क की गर्मी में घरवालों ने उछाला शहनाज पर कीचड़.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 में हाई लेवल का ड्रामा देखने को मिल रहा है. टास्क के दौरान कंटेस्टेंट अपनी सारी हदें पार कर रहे हैं. लेटेस्ट सांप-सीढ़ी वाले टास्क में सभी कंटेस्टेंट के पास खुद को नॉमिनेशन से सेफ करने का चांस था. आसीम और आरती इस टास्क में सेफ हो गए. लेकिन इस टास्क में कंटेस्टेंट के बीच भयंकर लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला.

शहनाज गिल पर घरवालों ने उछाला कीचड़

अब शो का एक प्रोमो सामने आया है, इस प्रोमो में सिद्धार्थ डे शहनाज गिल पर अपमानजनक टिप्पणी करते दिख रहे हैं. वीडियों में सिद्धार्थ कह रहे हैं- मैं गंदी लड़कियों के मुंह नहीं लगता. लड़कों के पास जाती है बार-बार. पारस के पास भी गई थी. पारस ने थूक दिया. वहीं शेफाली शहनाज से कहती दिख रही हैं कि तू है ही ऐसी.

Advertisement

फूट-फूटकर रोने लगीं शहनाज गिल

ये सब सुनकर शहनाज पूरी तरह टूट जाती हैं और रोने लगती हैं. शहनाज कहती हैं कि मेरे कैरेक्टर पर सवाल उठा रहे हैं मुझे नहीं रहना यहां. वो घर छोड़कर जाने की बात करती हैं. वहीं आरती आकर उन्हें संभालती हैं. शहनाज से कहती हैं तू नहीं है ऐसी बेबी.

प्रोमो वीडियो को कलर्स के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- टास्क की गर्मी में घरवालों ने उछाला शहनाज पर कीचड़.

जब देवोलीना भट्टाचार्जी ने शहनाज को मारा थप्पड़

बता दें कि शहनाज इस वक्त घर में सभी के निशाने पर हैं. इसी टास्क को दौरान देवोलीना ने शहनाज को थप्पड़ भी मार दिया. इसके बाद देवोलीना को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement