रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले अब काफी करीब है. जल्द ही ये फैसला हो जाएगा कि घर में बचे हुए सभी कंटेस्टेंट्स में से कौन बिग बॉस विनर बनेगा. सभी कंटेस्टेंट और उनके सपोर्ट्स अपना पूरा दमखम लगा रहे हैं. देखना ये होगा कि बिग बॉस विनर की ट्रॉफी किसके हाथ लगती है. सिद्धार्थ शुक्ला विनिंग ट्रॉफी के लिए सबसे प्रबल दावेदारों में से एक हैं. सिद्धार्थ को देश भर के लाखों फैन्स सपोर्ट कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट किया है. मनोज तिवारी ने सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "उन्हें सपोर्ट कर रहा हूं ताकि वह इस साल जीत कर बिग बॉस की ट्रॉफी उठा सकें. आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं." बता दें कि तमाम अन्य ऐसे सेलेब्स हैं जो सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं. विंदू दारा सिंह, डॉली बिंद्रा और संभावना सेठ जैसे सेलेब्स ने भी सिद्धार्थ का सपोर्ट किया है.
उधर आसिम रियाज को WWE सुपरस्टार जॉन सीना का सपोर्ट मिला है. शो में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है. WWE के जाने-माने रेसलर जॉन सीना ने आसिम रियाज की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. जॉन सीना तस्वीरें अपलोड करते हुए कोई कैप्शन नहीं लिखते हैं.Supporting him 2 Win this year of @BiggBoss trophy 🏆 Wishin u lots of luck 👊 pic.twitter.com/0jCBV6ushT
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) February 10, 2020
Bigg Boss: विशाल से मिलने के सवाल पर बोलीं मधुरिमा- मुझे नहीं किया कोई कॉल, नहीं मिलेंगे कभी
थप्पड़ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, तापसी ने लोगों से की इस बात की अपील
पारस ने बिगाड़ी अपनी गुडविलवहीं बात करें पारस छाबड़ा की तो वह लगातार घर में मजबूती के साथ बने हुए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि माहिरा के साथ नजदीकियां बढ़ा कर उन्होंने अपनी गुडविल कुछ हद तक खराब की है. मालूम हो कि बिग बॉस हाउस के बाहर पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड है. हालांकि घर में माहिरा के साथ बढ़ती उनकी नजदीकियों के बाद पारस और अकांक्षा के रिश्ते में दरार आ गई है.