बिग बॉस 13 की शुरुआत में भाइयों की तरह रहने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के रिश्ते में गहरी दरार आ गई है. शो में हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करने वाले असीम और सिद्धार्थ अब एक दूसरे को टारगेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब एक बार सिद्धार्थ और असीम शो में एक दूसरे से लड़ाई करते हुए दिखाई देंगे.
सिद्धार्थ- असीम के बीच फिर हुई लड़ाई-
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कैप्टेंसी टास्क में असीम और सिद्धार्थ एक बार फिर जमकर लड़ाई करेंगे. कैप्टेंसी टास्क को जीतने के जोश में असीम और सिद्धार्थ के बीच धक्का-मुक्की भी हो जाएगी. इसके बाद असीम गुस्से में सिद्धार्थ को घटिया, दोगला समेत खरी खोटी सुनाएंगे.
असीम से लड़ाई होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला काफी टूट जाएंगे. शो में पहली बार सिद्धार्थ शुक्ला इमोशनल होते हुए दिखाई देंगे. इसक बाद पारस सिद्धार्थ को सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे.
सिद्धार्थ शुक्ला को ब्रेक डाउन होता देखकर सोशल मीडिया पर उनके फैन्स उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के सपोर्ट में मैसेज लिखकर यूजर #StayStrongSidharth ट्रेंड करा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के लिए क्या कह रहे लोग-
एक सोशल मीडिया यूजर ने सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में लिखा, 'मैं नहीं देख सकती सिद्धार्थ को रोते हुए. सभी इतना बुरा टारगेट करते हैं ना जिससे सिड परेशान हो बस. घर में सिर्फ सना (शहनाज) है सिद्धार्थ के लिए. मुझे लगता है कि बिग बॉस को इन दोनों को सीक्रेट रूम में भेज देना चाहिए.'
M ni dekh skti sid ko rote huy
Sbhi itna bura target krte hai na ki jisse sid preshan ho bs #StayStrongSidharth #Sidnaaz in this house he has only sana for him @ColorsTV plz do smthng for #sidnazz I think big boss should snd thm both in scret room 😟 pic.twitter.com/JBZiy3ehng
— kavitapanchal (@kavitapanchal13) December 4, 2019
#StayStrongSidharth #SidHearts https://t.co/AjcQVxL0YG
— Sid fan (@Sidfan87521973) December 4, 2019
#SidharthShukla has typhoid & #RashamiDesai is so cheap, she wants to use food as a tool against him!!
Dil ke jagah koyla hain iske. Even an enemy wouldn’t do this when someone’s sick. Kaale dil wali hain ye pasta chor! #StayStrongSidharth #BiggBoss #BB13 #BiggBos13
— Kirti Singh ❤️ (@Awakentoself) December 4, 2019
#SidNaaz #StayStrongSidharth #ColorsTV #NoSidnaazNoBB I haven't seen more dishusting person than Flushmedesai, wanna cook khichdi bcoz sid a person who is unwell can't eat, character assasinations. Shame on you😠😡🤮Colors ppl hav been more biased towards u than sid rmbr that 😠
— @Bh!$#N@ (@abhishna) December 4, 2019
Sidhearts don't even need such #StayStrongSidharth hashtags...because we're sure Sid is strong like no one...this personality have inspired me soo much ....we really love you Sid!!! #SiddharthShukla
— ZubiYah!🌺 (@Zubiyah2) December 4, 2019