scorecardresearch
 

बिग बॉस: सिद्धार्थ शुक्ला ने किया शहनाज गिल के लिए प्यार का इजहार

सिद्धार्थ के व्यवहार से समझ आता है कि वे शहनाज की फिक्र करते हैं और उन्हें अच्छा दोस्त मानते हैं लेकिन अब उन्होंने भी शहनाज को लेकर अपनी पसंद का इजहार कर दिया है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 की सबसे पॉपुलर जोड़ी अगर कोई है तो वो है सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल. सिडनाज के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर हो रही सिद्धार्थ  शहनाज की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. दोनों की नोक-झोक, दोस्ती और रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

शहनाज गिल की दोस्ती घर के बाकी सदस्यों से भी है लेकिन सिद्धार्थ के लिए वे अपने प्यार का इजहार इस शो पर कई बार कर चुकी हैं. शहनाज कभी भी ये जताने में पीछे नहीं हटती हैं कि उन्हें सिद्धार्थ पसंद हैं. सिद्धार्थ के व्यवहार से समझ आता है कि वे शहनाज की फिक्र करते हैं और उन्हें अच्छा दोस्त मानते हैं लेकिन अब उन्होंने भी शहनाज को लेकर अपनी पसंद का इजहार कर दिया है.

शहनाज को गले लगाना चाहते हैं सिड

Advertisement

सिद्धार्थ ने बिग बॉस के एपिसोड में शहनाज से इमोशनल होकर अपने मन की बात कह दी हैं. पिछले एपिसोड में सिद्धार्थ और शहनाज रात को साथ में बात करते नजर आए. यहां सिद्धार्थ ने सना यानी शहनाज को कहा कि वे उन्हें पसंद करते हैं और जब वे पारस से लड़ाई करती हैं तो क्यूट लगती हैं. इसके बाद सिद्धार्थ ने शहनाज से कहा कि जब वे पारस और माहिरा से लड़ाई कर रही थीं तो सिड भागकर जाकर उन्हें गले लगा लेना चाहते थे.

View this post on Instagram

#SidNaaz ki yeh nok jhok wali dosti aapko kiski yaad dilaati hai? Tag them. Watch #BB13 tonight at 10:30 PM. Anytime on @Voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक दूसरे की तारीफ करते हैं और एक दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं. जब शहनाज ने कॉमेडी नाइट्स में परफॉर्म करने से मना किया था तो सिद्धार्थ ने ही उन्हें समझाया था और स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए मनाया था.

Advertisement
Advertisement