बिग बॉस 13 शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है. शो को लेकर एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं. शो को सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. शो के फैन्स समेत एक्स कंटेस्टेंट्स गौहर खान भी शो को बारीकी से फॉलो कर रही हैं. गौहर अक्सर शो के कंटेस्टेंट्स के बिहेवियर को लेकर अपने विचार व्यक्त करती रहती हैं.
बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में इस हफ्ते गौहर खान गेस्ट के तौर पर शो में शिरकत करने वाली हैं. गौहर खान के शो में जाने की खबर सामने आते ही बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर नेगेटिव तरीके से ट्रेंड कराने की धमकी दे रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स का कहना है कि अगर शो में गौहर खान ने सिद्धार्थ के खिलाफ कुछ कहा तो वो उन्हें सोशल मीडिया पर #ShameOnYouGauahar ट्रेंड कराएंगे.
Guys gauhar is going inside the bb house if she insults and bashed sid then be ready for the trend #ShameOnYouGauahar bcz she hate sid so I am sure faaltu k lecture jhaaray gi for no reason so be ready!!#BB13 #BiggBoss13 #SidArmy #SiddharthShukla
— BiggBossFan❤ (@BBKiAsliFan) November 1, 2019
गौहर खान को धमकी देते हुए सोशल मीडिया यूजर ने लिखा था- 'गौहर बिग बॉस के घर में जाने वाली है. अगर उन्होंने शो में सिद्धार्थ को नेगेटिव बताया तो उन्हें #ShameOnYouGauahar ट्रेंड कराने के लिए तैयार रहें, क्योंकि वो सिद्धार्थ से नफरत करती हैं. इसलिए मुझे यकीन है कि वो शो में फालतू के लेक्चर झाड़ेगी.'
Hahahhahahahah kitna time hai logon ke paas! I have nothing against Siddharth Shukla, if I find a contestants behaviour rude I have full right to express that !u guys think it’s hatred n war ! N spread more negativity for the rest of the world ! Get a life ! https://t.co/4fCN9uI5bN
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 2, 2019
अब गौहर खान ने इस सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस यूजर की जमकर क्लास लगाई है. गौहर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हाहाहाहाहाहा कितना टाइम है लोगों के पास. मैं सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ नहीं हूं. अगर मुझे किसी कंटेस्टेंट का बिहेवियर रुड लगेगा, तो उसपर अपने विचार सामने रखने का मुझे पूरा हक है. तुम लोगों को लगता है कि ये नफरत और वॉर है.'
Is it aching anyone else , as much as it’s aching me to see how a man is speaking sooooooo condescendingly with Aarti , n she’s actually taking it !!! Uff the tone of how he treats her is so dirty ! Disrespectful! Why is she taking it ? 🤷🏻♀️ #bb13
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 31, 2019
दरअसल, हाल ही में गौहर खान ने अपने एक ट्वीट में लड़कियों के प्रति सिद्धार्थ शुक्ला के बिहेवियर की आलोचना की थी. खासकर जिस लहजे में वो अपनी फ्रेंड आरती से शो में बात करते हैं. गौहर खान के सिद्धार्थ शुक्ला पर निशाना साधने से सिद्धार्थ के फैन्स काफी नाराज नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर #ShameOnYouGauahar ट्रेंड कराने की धमकी दे दी.