बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला शुरुआत से ही चर्चा में बने हुए हैं. बीते कुछ दिनों से वो बीमार चल रहे थे, जिसकी वजह से उनका गेम थोड़ा डाउन हो गया था. लेकिन एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला वापस गेम में आ गए हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला शेफाली बग्गा संग फ्लर्ट करते हुए और मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ ने किया शेफाली संग फ्लर्ट
वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला बेड पर शहनाज और विकास संग लेटे होते हैं तभी वो शेफाली को आवाज देते हैं. वो शेफाली के बालों की तारीफ करते हैं. उसके बाद जब शेफाली वहां से उठकर चली जाती हैं तो सिद्धार्थ उनके पीछे-पीछे जाते हैं.
Sneak Peek
Sidharth Shukla Flirting With Shefali Bagga
— The Khabri (@TheKhbri) December 20, 2019
वो शेफाली से कहते हैं तू अकेले क्या कर रही है. तो शेफाली बोलती हैं मुझे अकेले रहना पसंद है. सिद्धार्थ कहते हैं कि तेरे बिना मजा नहीं आता है. मैं तुझे लाइक करता हूं. फिर शेफाली बोलती हैं क्यों ऐसे देख रहा है. सिद्धार्थ कहते हैं निहारने का मन कर रहा है. खूबसूरत चीज देखकर मेरी आखें अटक जाती हैं. इस पर शेफाली कहती हैं आपका बेहिवयर मुझे समझ नहीं आ रहा है.
बता दें कि बीते एपिसोड्स में शेफाली बग्गा ने सभी घरवालों का सोना हराम कर दिया था. वो सभी को जा-जा कर उठा रही थीं. सभी के कानों में बर्तन बजा रही थीं. जिसके बाद विकास गुप्ता उन्हें बाथरूम में ले जाकर बंद कर देते हैं. फिर शेफाली बहुत रोती हैं. शेफाली के एक्शन को सभी नोमिनेशन से बचने के तरीका बताते हैं.