बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी जीतने की रेस शुरू हो चुकी है. कंटेस्टेंट्स शो जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. अपने अंतिम मोड़ पर पहुंचने पर भी शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगातार जारी है. बीते एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी ने बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती की.
घरवालों ने एक दूसरे को दिए खास गिफ्ट्स-
शिल्पा शेट्टी ने घर में आकर सबसे पहले कंटेस्टेंट्स को योग क्लासेस दीं. घरवालों ने पूरे धमाल और मस्ती के साथ योग की अलग-अलग मुद्राएं करके शिल्पा और फैन्स को इंप्रेस किया. इसके बाद कंटेस्टेंट्स ने घर में अपनी खूबसूरत यादें बताते हुए शिल्पा शेट्टी के सामने एक दूसरे को खास गिफ्ट्स दिए.
बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने मांगी रश्मि देसाई से माफी, मिलाया हाथ
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी स्पेशल फ्रेंड शहनाज गिल को अपने ग्रे कलर के शॉर्ट्स दिए. सिद्धार्थ का शहनाज को शॉर्ट्स देने पर शिल्पा शेट्टी समेत सभी घरवाले जोर-जोर से हंसते हैं. वहीं, दूसरी ओर शहनाज गिल ने सिद्धार्थ को अपनी लिपस्टिक तोहफे में दी.
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला बोले- मेरे साथ कोई नहीं था, किश्वर मर्चेंट को आया गुस्सा
इनके अलावा माहिरा ने पारस को परफ्यूम दिया और पारस ने माहिरा को अपना ब्रेसलेट. आरती सिंह ने रश्मि देसाई को अपना सलवार सूट गिफ्ट किया. वहीं आसिम ने रश्मि को अपना परफ्यूम गिफ्ट के रूप में दिया. वहीं, शो की बात करें तो शो फिनाले से एक हफ्ते दूर है और आखिरी हफ्ते में आरती सिंह, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. अब देखना ये होगा कि फिनाले से पहले कौन घर से बाहर होता है.