बिग बॉस 13 में हाइवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में कंटेस्टेंटे्स एक दूसरे से लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कुछ कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों का एहसास कराते हुए उनकी क्लास भी लगाई. इसके बाद सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को किन्हीं ऐसे दो घरवालों को चुन्ने के लिए कहा, जिन्होंने शो में सबसे ज्यादा गलतियां की हैं.
किसे चुना घरवालों ने?
घरवालों को सिद्धार्थ शुक्ला और पारस में से किसी एक कंटेस्टेंट को चुनना था. इसके लिए देवोलीना, आरती सिंह, शहनाज, अबु मलिक और असीम ने पारस को चुना, जबकि रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, सिद्धार्थ डे और शेफाली बग्गा ने सिद्धार्थ शुक्ला को चुना. सिद्धार्थ शुक्ला के मुकाबले ज्यादातर घरवालों ने पारस को अपना वोट देकर उन्हें सबसे ज्यादा गलतियां करने वाले कंटेस्टेंट के तौर पर चुना और इसी के साथ सिद्धार्थ शुक्ला ये पावर टास्क जीत गए.
सिद्धार्थ को मिला ये इनाम-
पावर टास्क जीतने पर सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला से कहा कि पावर टास्क जीतने पर उन्हें क्या पावर मिलेगी इसके बारे में उन्हें बाद मे बताया जाएगा और वो अपनी पावर का अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके बाद सलमान ये भी बताते हैं कि बिग बॉस की तरफ से सिद्धार्थ शुक्ला को स्पेशल फूड आइटम श्रीखंड दिया जा रहा है.
इस हफ्ते कौन होगा घर से बेघर?
बिग बॉस फैन क्लब के मुताबिक, इस हफ्ते अबु मलिक की शो में जर्नी खत्म हो जाएगी. यानी इस हफ्ते अबु मलिक बिग बॉस 13 से एलिमिनेट हो जाएंगे. वहीं, बिग बॉस के फैन क्लब पर दावा किया जा रहा है कि इस बार एलिमिनेशन में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जिसके तहत इस बार सिर्फ अबु मलिक को ही एलिमिनेट किया जाएगा, जबकि दूसरे एलिमिनेश को कैंसिल कर दिया जाएगा. इसी के साथ पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ डे सुरक्षित हो जाएंगे. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.