scorecardresearch
 

बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला ने किया मधुरिमा तुली से फ्लर्ट, ऐसा था शहनाज का रिएक्शन

बिग बॉस का ये प्रोमो चैनल ने शेयर किया है. वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला गार्डन एरिया में मधुरिमा तुली और शहनाज गिल के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-मधुरिमा तुली
सिद्धार्थ शुक्ला-मधुरिमा तुली

Advertisement

बिग बॉस में अबतक सबसे ज्यादा चर्चित रहे सिद्धार्थ शुक्ला का एक नया वीडियो सामने आया है. वैसे तो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं, लेकिन अभी ये वीडियो सिद्धार्थ के साथ मधुरिमा तुली का है.

बिग बॉस का ये प्रोमो चैनल ने शेयर किया है. वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला गार्डन एरिया में मधुरिमा तुली और शहनाज गिल के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला मधुरिमा में अपने इंट्रेस्ट शो करते हैं. मधुरिमा, सिद्धार्थ से पूछती हैं कि वह उनके बारे में क्या सोचते हैं? सिद्धार्थ इस पर कहते हैं कि उन्होंने अभी तक उन्हें महसूस नहीं किया है. मधुरिमा कहती हैं कि अब उन्हें आगे बढ़ जाना चाहिए और सिद्धार्थ उनसे पूछते हैं कि वह अगली बार कब मिलेंगी.

Advertisement

मधुरिमा कहती हैं कि वह आधे घंटे में वापस आ रही हैं. इसके बाद वह वापस घर में चली जाती हैं और विशाल की गोद में बैठकर उन्हें हग करने लगती हैं. वह विशाल से कहती हैं कि वह उनसे दोबारा कभी लड़ाई नहीं करेंगी.

View this post on Instagram

@madhurimatuli ke saath shuru hui hai @realsidharthshukla ki flirting! Kya ab yaha bhi badhne wali hai nazdeekiyaan? Watch this tonight at 10:30 PM. Anytime on @Voot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

इसमें सबसे खास होता है सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन. सिद्धार्थ दूसरे बैठकर ये सब देख रहे होते हैं. शहनाज ऐसे में अहम रोल अदा करती हैं. शहनाज, मधुरिमा के पास आती हैं और कहती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला को बुरा लग जाएगा इसलिए विशाल आदित्य सिंह से थोड़ा दूर हो जाओ.

Advertisement
Advertisement