बिग बॉस सीजन 13 के फिनाले एपिसोड में कौन विजेता बनेगा ये कहना मुश्किल है. लेकिन जो एक बात पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कही जा सकती है वो ये कि सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज गिल के बीच तगड़ा कॉम्पटीशन रहने वाला है. शो का फिनाले एपिसोड प्रसारित होने से पहले शो के बारे में तमाम खबरें आ रही हैं. इसी बीच एक खबर ये भी है कि शो से पहले सलमान लाइव वोटिंग कराएंगे.
मालूम हो कि सलमान खान इससे पहले भी सीजन्स के फिनाले एपिसोड में लाइव वोटिंग करवा चुके हैं. होता कुछ यूं है कि कौन शो पर बना रहेगा और कौन एविक्ट हो जाएगा इसका एक रियलिटी चेक करने के लिए सलमान खान शो पर लाइव वोटिंग मीटर चलवाते हैं. इस मीटर में दर्शकों की लाइव वोटिंग दिखाई देती है और इसके बाद सलमान खान फैन्स को वोटिंग के लिए अपील करते हैं.
सभी फैन्स अपने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट करते हैं और वोट पर्सेंटेज टीवी के स्क्रीन पर लाइव नजर आता है. इसके जरिए एक तरफ कंटेस्टेंट को ये साफ हो जाता है कि वाकई उसके वोट्स कम हैं और दूसरी तरफ फैन्स को भी साफ फैसले दिखा दिए जाते हैं. बता दें कि इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज गिल के बीच पेंच फंसा हुआ है.
रिलीज के कुछ देर बाद ही इंटरनेट पर लीक हुई लव आज कल
अनुराग कश्यप बोले- पहले लगा था मर गए, जामिया आकर लगा हम जिंदा हैं
चर्चा में है मुझसे शादी करोगे शो
शहनाज गिल के पिता ने आरोप लगाया है कि रियलिटी टीवी शो 'मुझसे शादी करोगे' इसीलिए शुरू किया गया है ताकि लोगों का ध्यान शहनाज से हटा कर सिद्धार्थ पर लाया जा सके. शहनाज की बजाए सिद्धार्थ शुक्ला को ज्यादा वोट मिल सकें. अब जनता किसे इस सीजन में बिग बॉस 13 की ट्रॉफी देती है ये तो फिनाले एपिसोड में ही साफ होगा.