बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी पाना सभी घरवालों के लिए काफी मायने रखता है. कंटेस्टेंट्स कैप्टन बनने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं. बिग बॉस 13 में एक बार फिर कैप्टन बनने को लेकर घरवालों के बीच जंग छिड़ चुकी है. बिग बॉस ने इस बार कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी हासिल करने के लिए मजेदार टास्क दिया है.
क्या है कैप्टेंसी टास्क?
बिग बॉस ने गार्डन एरिया में गुफाएं बनाई हैं. विशाल आदित्य सिंह, असीम रियाज और अरहान खान को दानव बनाया गया है. जबकि घर के बाकी सदस्य गांव वाले बने हैं. दानव बने कंटेस्टेंट्स को अलार्म बजने पर अपनी गुफा से बाहर आकर किसी भी एक घरवाले की प्लेट तोड़नी है. दानव जिसकी भी प्लेट्स तोड़ेंगे वो कंटेस्टेंट कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाएंगे.
View this post on Instagram
AdvertisementWatch tommorow #bigboss13 #bb13 #bb #bigboss13updates #bigboss
रश्मि के खिलाफ विशाल को भड़का रहे सिद्धार्थ-
कैप्टन बनने के लिए घर में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी प्लानिंग प्लॉटिंग चल रही है. बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सिद्धार्थ शुक्ला दानव बने विशाल आदित्य सिंह को अपनी टीम में शामिल होने के लिए कहते हैं. सिद्धार्थ विशाल से कहते हैं कि वो कोई भी एक साइड चुन लें तभी फायदे में रहेंगे. सिद्धार्थ विशाल से सबसे पहले रश्मि की प्लेट तोड़ने के लिए कहते हैं, ताकि वो कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो सकें. अब देखना ये होगा कि विशाल सिद्धार्थ की बात मानकर रश्मि की प्लेट तोड़ेंगे या फिर किसी दूसरे घरवाले की.
एक दूसरे से भिड़ीं माहिरा-शेफाली-
कैप्टेंसी टास्क में माहिरा शर्मा और शेफाली जरीवाला एक बार फिर फिजिकल होते हुए देखी जाएंगी. टास्क के दौरान माहिरा और शेफाली लड़ाई करते हुए एक दूसरे को धक्का दे देती हैं. इसके बाद हमेशा की तरह माहिरा चिल्लाने लगती हैं- मुझे हाथ मत लगाना. रश्मि देसाई बीच आकर बचाव करती हैं.