टीवी पर पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 का आगाज हो चुका है. शो के होस्ट सलमान खान एक के बाद एक कंटेस्टेंट का इंट्रोडक्शन करा रहे हैं. सबसे पहले टीवी के चर्चित चेहरे सिद्धार्थ शुक्ला की एंट्री हुई. इसके बाद सिद्धार्थ डे, पारस छाबड़ा, अबु मलिक सहित अन्य कंटेस्टेंट ने एंट्री मारी. इंट्रोडक्शन के दौरान सभी कंटेस्टेंट अपने बारे में कई बातें बताईं अब सोशल मीडिया यूजर सभी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अबु मलिक के बारे में लोग बोल रहे हैं कि वह शो का सबसे एंटरटेनिंग व्यक्ति है. वहीं एक यूजर ने लिखा, अबु मलिक? अनु मलिक का छोटा भाई? उससे तो पहले से ही नफरत है. एक और यूजर ने लिखा, ये अबु मलिक कौन है? ये भी सलमान को जानता है. सब सिफारिशी आए हैं क्या? दूसरे यूजर ने लिखा, अनु मलिक की कॉपी अबु मलिक.
#AsimRiaz ki Bezaati 😂😂😂
Bhai bangaya athe hi....batein tho.badi badi...😂😂😂#MahiraSharma be kehke leli😂#BB13 #BigBoss13 @BiggBoss
— Cezane Syed (@Iamcezane) September 29, 2019
Yeh Abbu Malik kaun hai? 🙄 #BiggBoss #BiggBoss13
Yeh bhi Sallu ko jaanta hai. Sab sifarshi aaye hain kya? 🙄
— MB (@MithiMirchi10) September 29, 2019
Abu Malik? Chhota brother of Anu Malik? hate him already 🙄#BB13 #BiggBoss13
— Sonali. (@jaadooKiPappi) September 29, 2019
#MahiraSharma 😂 ye bohot royegi show mein. Innocent dikh rhi h
— ναη∂ιтα 💞𝓞𝓴𝓪 𝓶𝓪𝓷𝓬𝓱𝓲 𝓬𝓸𝓯𝓯𝓮𝓮 ☕ (@EkFangirlThi) September 29, 2019
Ye aai sabki chahiti oops
Typo sabki target 😂🤣😜#DevoleenaBhattacharjee #BigBoss13#biggboss #bb13
— ❥Aղմ ❥🇮🇳🌹 (@anusha__199) September 29, 2019
Abhi tak kee best entry #DevoleenaBhattacharjee ka lagaa mujha😂😂😂#BB13#BigBoss13
— RAJPUT 👊 (@S1Rajput) September 29, 2019
#Biggboss #BigBoss13 #RashmiDesai ek or powerful contestant. Maja ayega dekhne😍
— 🔥Anveshi Jain Fan Club🔥 (@we_r_guardian) September 29, 2019
एक यूजर ने माहिरा खान के लिए लिखा, माहिरा खान तो साउथ दिल्ली वाली निकली. पैसे का इतना घमंड. असीम रियाज को लेकर कहा जा रहा है कि भाई बन गया आते ही. बातें तो बड़ी-बड़ी करता है. माहिरा शर्मा भी कहके ले ली. एक और यूजर ने माहिरा के लिए कहा, ये बहुत रोएगी शो में, बहुत मासूम लग रही है.
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्या को ट्विटर पर यूजर्स ने किचन क्वीन बताया. एक ने लिखा, ये आई सबकी चहेती टाइपो सबकी टारगेट. एक और यूजर ने लिखा अभी तक की सबसे बेस्ट एंट्री लगी. सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई को बिग बॉस 13 को पावरफुल कंटेस्टेंट बताया गया. शहनाज कौर गिल के लिए एक यूजर ने लिखा, जबरदस्ती पंजाबी दिखाने की ओवर एक्टिंग कर रही हैं.