बिग बॉस 13 में फैंस को ढेर सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. ये सीजन तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगा. सेलेब्रिटी एक्सप्रेस की गाड़ी को ब्रेक लगाने के लिए बिग बॉस इसमें बार-बार ब्रेक लगाएंगे. बिग बॉस के पहले हफ्ते में 5 फीमेल कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुई हैं. लेकिन सभी के लिए गुडन्यूज ये है कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होने वाला है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते बिग बॉस बड़ा सरप्राइज देंगे. पहले हफ्ते कोई घर नहीं जाएगा. जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं उनमें रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, दलजीत कौर, कोयना मित्रा और शेफाली बग्गा का नाम शामिल है. वैसे पिछले सीजन्स में भी पहले हफ्ते में कोई एलिमिनेशन देखने को नहीं मिला था.
.@BiggBoss Hospital task ke dusre din, kya hoga jab paltegi baazi?
Tune in tonight at 10:30 PM.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/yFsZlOmSHl
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2019Advertisement
इससे पहले खबरें थीं कि इस हफ्ते सलमान खान को एलिमिनेशन तय करने की स्पेशल पावर मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर एलिमिनेट करेंगे. साथ ही अगले हफ्ते के लिए कंटेस्टेंट को नॉमिनेट भी करेंगे. इस वीक एलिमिनेशन होता है या नहीं, ये तो शनिवार को ही मालूम पड़ेगा.
क्या है 4 हफ्ते का ट्विस्ट?
इस बार मेकर्स ने शो में 4 हफ्ते में फिनाले का ट्विस्ट रखा है. चौथे हफ्ते में घर के किसी एक कंटेस्टेंट को टिकट टू फिनाले मिलेगा. साथ ही शो से 6 कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट किया जाएगा. फर्स्ट फिनाले राउंड के बाद नए कंटेस्टेंट्स शो में एंट्री करेंगे. देखना होगा कि ये ट्विस्ट शो की टीआरपी में कितनी उछाल लाता है.