scorecardresearch
 

बिग बॉस 13: एक ही हफ्ते में शो से बाहर हुए तहसीन पूनावाला

बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने वाले राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला शो से एलिमिनेट हो गए हैं. तहसीन ने पिछले हफ्ते ही शो में धमाकेदार एंट्री ली थी.

Advertisement
X
तहसीन पूनावाला
तहसीन पूनावाला

Advertisement

बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने वाले राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला शो से एलिमिनेट हो गए हैं. तहसीन ने पिछले हफ्ते ही शो में धमाकेदार एंट्री ली थी. उनकी एंट्री देखकर फैन्स को लग रहा था कि वो सभी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ेंगे और शो में बहुत आगे तक जाएंगे. लेकिन तहसीन का शो में सफर महज 1 हफ्ते में ही खत्म हो गया है.

तहसीन के गेम की बात करें तो शो में अपनी एक हफ्ते की जर्नी को उन्होंने काफी एन्जॉय किया है. एक तरफ जहां सभी घरवाले एक दूसरे से लड़ाई-झगड़े करने में बिजी थे. वहीं तहसीन  इन सबसे अलग काफी शांत दिखाई दिए. तहसीन के इतनी जल्दी शो से निकलने पर फैन्स भी शॉक्ड हैं.

View this post on Instagram

Baat Cheet - Bigg Boss Ghar Ke doston ke saath Yeh Safar Jahaan Bhi Rukey, Rishtey Naye Purane Aagey Chalte Rahengey !! ••••••••••• #tehseenpoonawalla #bb13 #biggboss13 #salmankhan #colorstv #endemolshine

Advertisement

A post shared by Tehseen Poonawalla Official (@tehseenpoonawalla) on

सलमान ने माहिरा को क्यों लताड़ा?

बिग बॉस शो की बात करें तो इन दिनों सबसे ज्यादा लाइमलाइट में सिद्धार्थ शुक्ला संग पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा की लड़ाई है. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सिद्धार्थ संग लड़ाई करने और बार बार उन्हें टारगेट करने के लिए माहिरा शर्मा को काफी लताड़ा था, जिसके बाद माहिरा शर्मा काफी इमोशनल दिखाई दीं.

वहीं दूसरी ओर शहनाज गिल सिद्धार्थ को छोड़कर पारस के पास वापस जाने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी ने वीडियो कॉलिंग के जरिए शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती को क्यूट बताया था. गौतम ने दोनों से एक दूसरे के साथ दोबारा पैचअप करने की बात भी कही. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल फिर से दोस्त बनते हैं या नहीं.

Advertisement
Advertisement