scorecardresearch
 

तहसीन पूनावाला ने असीम को बताया घर का सांप, बोले- वो सबसे 'अस्वच्छ' कंटेस्टेंट

असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला ने सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की लड़ाई के बारे में अपनी राय दी है.

Advertisement
X
असीम रियाज, तहसीन पूनावाला, सिद्धार्थ शुक्ला
असीम रियाज, तहसीन पूनावाला, सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस के घर में इन दिनों कई अहम मुद्दे टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. लेकिन इन सभी में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई के बाद बिग बॉस के फैन्स के साथ सेलेब्स भी बंट गए हैं. सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट कर रहे हैं और दोनों की लड़ाई पर अपनी राय दे रहे हैं.

तहसीन पूनावाला ने क्या कहा?

अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला ने सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की लड़ाई के बारे में अपनी राय दी है. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, तहसीन पूनावाला ने बताया कि सिद्धार्थ अपनी जगह सही हैं. असीम शो में सिद्धार्थ की पूंछ के अलावा और कुछ भी नहीं थे. लेकिन अब असीम ने भी सोचना शुरू कर दिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Decency lies in being real and being yourself first ......that is the sign of Integrity & honesty. When you have more allies than enemies in your camp you become stronger ! ••••••••••• #tehseenpoonawalla #bb13 #biggboss13 #salmankhan #colorstv #endemolshine

A post shared by Tehseen Poonawalla Official (@tehseenpoonawalla) on

रिपोर्ट के मुताबिक, तहसीन पूनावाला ने असीम रियाज को बिग बॉस हाउस का सांप बताया. सिद्धार्थ को सही बताते हुए तहसीन पूनावाला ने ये भी कहा कि सिद्धार्थ सिर्फ अपना टास्क कर रहे थे. शहनाज ने जो फ्रूट मांगा, सिद्धार्थ उन्हें वही देने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन असीम ओवर रिएक्ट करने लगे.  

रिपोर्ट के मुताबिक तहसीन पूनावाला ने असीम को घर का सबसे अस्वच्छ कंटेस्टेंट भी बताया. तहसीन ने कहा कि अगर अभी वो घर के अंदर होते तो चीजें अलग होतीं. वो चीजों को काफी अलग तरीके से हैंडल करते.

शो की बात करें तो इस हफ्ते शो से खेसारी लाल यादव का सफर शो में खत्म हो गया है. शो से निकलने के बाद उन्होंने बताया कि उनके मुताबिक शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा टॉप 3 में जाएंगे.

Advertisement
Advertisement