scorecardresearch
 

घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 7 कंटेस्टेंट्स, कौन पड़ेगा किसपर भारी?

बीते दिन के एपिसोड में एक बार फिर कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान मचा हुआ है. शो में सिद्धार्थ शुक्ला के वापस आने के बाद गेम में एक नया मोड़ देखने को मिला है. एंटरटेनमेंट के लिहाज से शो में धमाकेदार ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं, बीते दिन के एपिसोड में एक बार फिर कंटेस्टेंट्स ने एक दूसरे को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया.

ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट-

इस बार बिग बॉस में ओपन नॉमिनेशन हुआ. कंटेस्टेंट्स ने गार्डन एरिया में सबके सामने एक दूसरे को नॉमिनेट किया. इस बार कंटेस्टेंट्स को जिन दो घर वालों को नॉमिनेट करना था, उनके सिर पर उन्हें बोतल फोड़नी थी. बता दें कि इस हफ्ते घरवालों ने घर से बेघर करने के लिए आरती सिंह, शेफाली बग्गा, अरहान खान, मधुरिमा और विशाल आदित्य सिंह को नॉमिनेट किया. वहीं, बिग बॉस द्वारा मिले दंड की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला पहले से ही नॉमिनेट थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Aaj #NominationSpecial mein kiske sar par phootengi kitni bottles? Dekhiye aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

इस के साथ घर के कैप्टन विकास गुप्ता को बिग बॉस ने ये पावर दी थी कि वो घर के किसी भी एक कंटेस्टेंट को बेघर करने के लिए डायरेक्ट नॉमिनेट कर सकते हैं. विकास ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए असीम रियाज को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया. इसी के साथ इस हफ्ते कुल 7 कंटेस्टेंट्स आरती सिंह, शेफाली बग्गा, अरहान खान, मधुरिमा तुली, सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज और विशाल आदित्य सिंह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.

वहीं, नॉमिनेशन में आने के बाद एक बार फिर विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए दिखाई दिए. मधुरिमा और विशाल को दोबारा करीब देखते हुए घरवालों ने उनके प्यार को महज एलिमिनेशन से बचने के लिए फेक बताया. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इन 7 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किस घरवाले का सफर शो में इस हफ्ते खत्म होता है.

Advertisement
Advertisement