scorecardresearch
 

बिग बॉस: तीसरे हफ्ते 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट, बेघर होंगे दो खिलाड़ी

पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी बिग बॉस में डबल एविक्शन होगा. नॉमिनेट हुए 6 कंटेस्टेंट्स में से एक लड़का और एक लड़की एविक्ट होंगे. पहली बार लड़के नॉमिनेशन में आए हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस तीसरे हफ्ते में पहुंच गया है. सलमान खान का शो फैंस को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज दे रहा है. बिग बॉस हाउस से दलजीत कौर और कोयना मित्रा एलिमिनेट हो गई हैं. तीसरे हफ्ते में 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं. इनमें रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, अबू मलिक, सिद्धार्थ डे, असीम रियाज, पारस छाबड़ा का नाम शामिल है. क्वीन देवोलीना भट्टाचार्जी नॉमिनेशन से सुरक्षित हैं.

पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी डबल एविक्शन होगा. नॉमिनेट हुए 6 कंटेस्टेंट्स में से एक लड़का और एक लड़की एविक्ट होंगे. पहली बार लड़के नॉमिनेशन में आए हैं. नॉमिनेशन की प्रक्रिया से सिद्धार्थ शुक्ला सुरक्षित हैं. अब देखना मजेदार होगा कि इस हफ्ते कौन शो से बाहर जाएगा. वैसे लड़कियों में माहिरा शर्मा और लड़कों में अबू मलिक बाकियों के मुकाबले कमजोर नजर आते हैं.

Advertisement

नॉमिनेशन में रश्मि देसाई का नाम तीसरी बार आया है. सोमवार के एपिसोड में नॉमिनेट होने के बाद रश्मि देसाई ने अबू मलिक से बातचीत की. एक्ट्रेस ने नाराज होते हुए अबू से कहा कि वे ऐसा बिल्कुल ना कहे कि मैं स्ट्रॉन्ग हूं. मेरा फैन बेस स्ट्रॉन्ग है इसलिए मैं बिग बॉस से जल्दी एविक्ट नहीं होंगी. ये सब बोलते हुए रश्मि देसाई रो पड़ी थीं.

ये रिश्ता... फेम मोहिना की शादी, घूंघट ओढ़े दुल्हन के लुक में लगीं रॉयल

क्या था नॉमिनेशन टास्क?

नॉमिनेशन टास्क BB बैंक में लड़कियों की दो टीमें बनाई गई थी. टीम A में रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी और टीम B में शेफाली बग्गा, आरती सिंह और शहनाज गिल थे. लड़कियों को नॉमिनेशन से बचाने में घर के लड़कों की भूमिका अहम थी. सभी लड़कों को एक तय राशि दी गई थी. जो लड़कों को अपने पसंदीदा फीमेल कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाने के लिए देनी थी. ये टास्क टीम B जीतकर सुरक्षित हो जाती है.

Advertisement
Advertisement