बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद शो में ड्रामे का डबल डोज देखने को मिल रहा है. शो में अब पहले से ज्यादा एंटरटेनमेंट, लड़ाई-झगड़े देखे जा सकते हैं. फैन्स से लेकर टीवी सेलेब्स तक अपने फेवरेट स्टार को सपोर्ट कर रहे हैं और शो को लेकर अपनी राय भी सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं.
ये हैं गौहर खान के फेवरेट कंटेस्टेंट्स-
बिग बॉस की बड़ी फैन और सीजन 7 की विनर गौहर खान शो को काफी बारीकी से फॉलो करती हैं. गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि इस सीजन में उनके फेवरेट कंटेस्टेंट कौन से हैं. बता दें कि गौहर खान के फेवरेट कंटेस्टेंट्स शो में एक हफ्ते पहले वाइल्ड कार्ड में आए हिंदुस्तानी भाऊ और खेसारी लाल यादव हैं.
I’m loving Bhau on #biggboss13 ! #entertainer but also wise ! He said something amazing, paras is the only one playing the game , not fighting just to instigate or fight for no reason ! 👍🏻 I like kesharilal ji too ! Vocal but respectful!
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 9, 2019
गौहर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे हिंदुस्तानी भाऊ काफी पसंद आ रहे हैं. वे काफी एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ समझदार भी हैं. उन्होंने शो में कुछ बहुत अच्छा कहा है कि पारस ही अकेले ऐसे हैं जो गेम खेल रहे हैं. वो बिना वजह किसी से लड़ाई झगड़े नहीं करते हैं. मुझे खेसारी लाल जी भी काफी पसंद हैं. बोलते हैं लेकिन तहजीब से.'
बता दें कि इससे पहले गौहर खान के सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा थे. गौहर कई बार पारस को सपोर्ट करते हुए देखी गईं. लेकिन अब गौहर के फेवरेट कंटेस्टेंट की लिस्ट में हिंदुस्तानी भाऊ और खेसारी लाल यादव का नाम भी जुड़ चुका है.