scorecardresearch
 

क्या बिग बॉस में कभी हिस्सा नहीं लेंगे करण पटेल? एक्टर ने बताई वजह

बिग बॉस शो में हो रहे धमाकेदार ड्रामे के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं. अब टीवी के मोस्ट पॉपुलर और हैंडसम हंक करण पटेल ने शो को लेकर अपनी राय दी है.

Advertisement
X
करण पटेल
करण पटेल

Advertisement

टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 13 इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. बिग बॉस शो में हो रहे धमाकेदार ड्रामे के चर्चे हर जगह छाए हुए हैं. फैन्स समेत टीवी सेलेब्स शो को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अब टीवी के मोस्ट पॉपुलर और हैंडसम हंक करण पटेल ने शो को लेकर अपनी राय दी है.

करण ने बिग बॉस के बारे में क्या कहा?

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में करण ने बताया कि वो बिग बॉस के घर में कभी नहीं जाना चाहते हैं. दरअसल, करण के मुताबिक वो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सकते हैं और ना ही इस लेवल की हिंसा बर्दाश्त कर सकते हैं.

करण ने कहा- मैं किसी भी हालत में खुद को बिग बॉस के घर में नहीं देख सकता हूं. मुझे नहीं लगता कि मेरे पास इतनी सहनशक्ति है कि मैं उन लोगों के साथ घर में रह सकूं.

Advertisement

View this post on Instagram

Dashing @karan9198 At The Song launch Of Film #Pagalpanti #TumparhumhaiAtke . #KaranPatel #actor #karanpatel💘 #karanpatelfam #karanpatelforever #bollywoodstylefile #bollywoodcelebrity #BollywoodCelebs #instagood #instalove #fashion #styleinspo #outfitinspo #outfits #instadaily #instapic .

A post shared by Simply Bollywood (@simplybollywoodofficial) on

करण ने आग कहा- मैं हिंसा के उस लेवल पर नहीं गिर सकता, जिससे घर पर मौजूद मेरी फैमिली और फ्रेंड्स को कोई भी दिक्कत आए. मैं 3 महीनों तक कुछ और बनकर नहीं रह सकता हूं. करण ने ये भी कहा कि वो खतरों के खिलाड़ी शो का हिस्सा बनने पर खुश हैं. ये उनके लिए लाइफटाइम एक्सपीरियंस है.

वहीं, करण की बात करें तो वो अपने शो ये है मोहब्बतें में वापसी कर चुके हैं. शो में अपनी को-स्टार इशिता के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि वो दोनों अच्छे दोस्त हैं. उनकी ऑन और ऑफस्क्रीन अच्छी केमिस्ट्री है और वो दोनों एक दूसरे के लिए अच्छा ही सोचते हैं.

Advertisement
Advertisement