टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 13 में शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स दो ग्रुप में बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं. एक ग्रुप के कंटेस्टेंट्स दूसरे ग्रुप के कंटेस्टेंट्स को टारगेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. बिग बॉस 13 में सबसे ज्यादा पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं.
बता दें कि पारस और सिद्धार्थ शुक्ला एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. दोनों हर बात पर एक दूसरे से बहस करते हुए देखे जाते हैं. शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर आए रश्मि देसाई के फ्रेंड अरहान खान से बात करते हुए पारस सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट करते हुए देखे गए. पारस ने सिद्धार्थ की उम्र पर कमेंट करते हुए उन्हें 40 साल का बुड्ढा कहा. हालांकि सिद्धार्थ की रियल एज पर नजर डालें तो वो अभी 38 साल के हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला को बुड्ढा कहने पर काम्या पंजाबी ने पारस को क्या कहा?
पारस के सिद्धार्थ को 40 साल का बुड्ढा कहने पर अब टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की फैन काम्या पंजाबी ने उन्हें जमकर लताड़ा है. बता दें कि काम्या पंजाबी बिग बॉस शो को बहुत बारीकी से फॉलो करती हैं और वो शो के सभी कंटेस्टेंट्स पर नजर रखती हैं और उनपर हमेशा अपनी राय भी देती हैं.
Oh ho according to #paras 40 saal ke log budhe hote hai... pata nahi apne maa baap ko kya bolega??? N most imp iss show ke host @BeingSalmanKhan ko kya kahenge yeh? #bb13 @ColorsTV
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) November 4, 2019
पारस छाबड़ा के सिद्धार्थ को 40 साल का बुड्ढा कहने पर काम्या ने उनपर अपना गुस्सा निकालते हुए ट्वीट किया है. काम्या ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ओह हो पारस के हिसाब से 40 साल के लोग बुड्ढे होते हैं. पता नहीं अपने मां-बाप को क्या बोलेगा? खासकर इस शो के होस्ट सलमान खान को क्या कहेंगे ये?'
शहनाज ने पारस के साथ किया टीमअप-
वहीं पारस के गेम की बात करें तो रश्मि और देवोलीना के घर से एविक्ट होने के बाद पारस के पास सिर्फ माहिरा का सपोर्ट बचा था. लेकिन अब शहनाज गिल ने अपने फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला को छोड़कर पारस छाबड़ा के साथ टीम अप कर लिया है. शहनाज पारस से कहती हैं- 'जो होगा गलत, वो मेरे से मरेगा. मैं वैसे बहुत हाइपर हो रही हूं. तेरे साथ हूं. मैं बजाउंगी सबकी. शहनाज की बातें सुनकर पारस कहते हैं- अब कोई टीम नहीं है. तूने अभी भी सिद्धार्थ का साइड दिया, जहां पर वो गलत है तो तेरे थप्पड़ तो मैं ही बजा दूंगा.'