scorecardresearch
 

क्रिसमस पर बिग बॉस में आए स्पेशल गेस्ट, घरवालों को देंगे मजेदार टास्क

शो के अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट्स धमाकेदार तरीके से क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस के घर में हर साल क्रिसमस का जश्न काफी स्पेशल तरीके से मनाया जाता है. सीजन 13 में भी क्रिसमस की धूम दिखने वाली है. शो के अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट्स धमाकेदार तरीके से क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए नजर आएंगे.

बिग बॉस के घर में मचेगी क्रिसमस की धूम-

क्रिसमस के खास मौके पर बिग बॉस के घर में टीवी स्टार्स रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन , जय भानुशाली, अर्जुन बिजलानी जैसे सितारे शिरकत करेंगे. ये सभी स्टार्स घरवालों को मजेदार टास्क देंगे. एक टास्क में कंटेस्टेंट्स को खाना बनाकर घर में आए गेस्ट को खिलाना होगा. टास्क के बदले गेस्ट कंटेस्टेंट्स को पॉइंट्स देंगे. कुल मिलाकर बिग बॉस का अपकमिंग एपिसोड काफी शानदार और एंटरटेनिंग होने वाला है.

View this post on Instagram

Christmas manaane aaye kuch special guests! 🎅🏻 Dekhiye yeh merry episode aaj raat 10:30 baje. Anytime on @voot. @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan @jasminbhasin2806 @ijaybhanushali @rubinadilaik @arjunbijlani @nimritahluwalia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan #MerryChristmas

Advertisement

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

वहीं, शो में गेस्ट बनकर आईं टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर एक दिलचस्प खुलासा करेंगी. जैस्मिन बताएंगी कि उन्हें शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती से जलन होती है. क्योंकि एक समय में सिद्धार्थ और उनकी बॉन्डिंग भी बिल्कुल वैसी ही थी. 

बता दें कि जैस्मिन ने सिद्धार्थ शुक्ला संग काम किया है. जैस्मिन शो दिल से दिल तक में सिद्धार्थ के अपोजिट रोल में थीं. दोनों में दोनों की बॉन्डिंग को काफी पसंद किया गया.

Advertisement
Advertisement