scorecardresearch
 

कम वोट मिले तो बिग बॉस पर भड़के पारस, बोले- लानत है शो पर

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को दर्शकों के सबसे कम वोट्स मिले हैं. सलमान खान इस बात को लेकर माहिरा शर्मा से मजे लेते हुए भी नजर आए.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा
पारस छाबड़ा

Advertisement

बिग बॉस 13 में वीकेंड का वार एपिसोड हर बार की तरह काफी एंटरटेनिंग और शॉकिंग रहा. सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को मजेदार टास्क देने के साथ उनकी क्लास भी लगाई. वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को दर्शकों के सबसे कम वोट मिले हैं. सलमान खान इस बात को लेकर माहिरा शर्मा से मजे लेते हुए भी नजर आए.

पारस ने क्या कहा?

ऑडियंस से सबसे कम वोट मिलने की वजह से पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा काफी शॉक्ड होने के साथ निराश भी नजर आए. पारस को यह यकीन नहीं हुआ कि उन्हें ऑडियंस से सबसे कम वोट मिले हैं. गुस्सा में पारस शो के बारे में कुछ आपत्तिजनक शब्द बोलते हुए सुने गए. पारस ने कहा- लानत है शो पर.

Advertisement

इसके बाद पारस ने कहा कि जो कंटेस्टेंट्स शो में अपना बेस्ट कर रहे हैं और हर चीज में एक्टिवली पार्टिसिपेट कर रहे हैं उन्हें ही अगर सबसे कम वोट मिल रहे हैं तो सब कुछ करना बेकार है.

View this post on Instagram

Your time is limited, so don’t waste it living someone else’s life. Don’t be trapped by dogma, which is living with the results of other people’s thinking. Don’t let the noise of others’ opinions drown out your own inner voice. And most important, have the courage to follow your heart and intuition and most importantly "Be Who You Are" #bb13 #BiggBoss13 @colorstv Styled by: @stylebytaashvi Outfit by: @deepeesjodhpur

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

पारस हिंदुस्तानी भाऊ और आरती सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि जो लोग शो में कुछ नहीं कर रहे हैं उन्हें वोट्स मिल रहे हैं. पारस की इन बातों से नाराज आरती हिमांशी खुराना और असीम से पारस के खराब बिहेवियर के बारे में बात करती हैं. आरती कहती हैं कि पारस को शो का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उसे यहां आने का मौका मिला है. आरती आगे कहती हैं कि शो के मेकर्स और शो का शुक्रगुजार होने के बजाए पारस शो पर ही सवाल उठा रहा है.

Advertisement

वहीं, माहिरा शर्मा भी कम वोट्स मिलने की वजह से दुखी नजर आईं. सलमान खान से बात करते हुए माहिरा ने कहा कि जब वो चुप रहती थीं तो लोग उन्हें कमजोर मानते थे और अब जब उन्होंने बोलना शुरू कर दिया है तो लोग उन्हें बदतमीज कहते हैं.

Advertisement
Advertisement