बिग बॉस 13 को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को विनर बनते देखने के लिए उत्सुक है. फैन्स से लेकर सेलेब्स तक अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. गौहर खान, हिना खान के बाद अब मास्टरमाइंड विकास गुप्ता असीम रियाज के सपोर्ट में सामने आए हैं.
विकास गुप्ता ने क्या कहा?
विकास गुप्ता ने अब असीम को सपोर्ट करते हुए लिखा कि असीम घर में बाकी सदस्यों के मुकाबले ज्यादा काम करते हैं और उनमें शो जीतने का जुनून भी दूसरे घरवालों से ज्यादा है. विकास गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा- घर में ऐसे भी लोग हैं जो असीम के मुकाबले 10 में से 1 काम भी नहीं करते हैं और जिनमें असीम के मुकाबले 100 में से 1 फीसदी भी शो जीतने का पैशन नहीं है.
Very well put 👏 there are people in the house and who wouldn’t do 1/10 of the work Asim does and 1/100th passion to win or be in the game or show. Give it where it’s due. #bigboss13 https://t.co/QVtiZc8ioM
— Vikas Gupta (@lostboy54) December 30, 2019
बता दें कि इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में बाथरूम ड्यूटी ना करने पर सभी घरवालों ने असीम को काम ना करने पर टारगेट किया था. जबकि किचन एरिया से लेकर लिविंग रूम तक पूरा घर गंदा था. गंदा घर देखकर सलमान खान ने घर में आकर घर की सफाई की थी.
लेकिन हैरानी फैन्स और सेलेब्स को तब हुई जब सिर्फ बाथरूम साफ ना करने पर सभी घरवालों ने सिर्फ असीम को ही खरी खोटी सुनाई और किसी को भी काम ना करने पर कुछ नहीं कहा गया. घरवालों के असीम को टारगेट करने पर विकास गुप्ता से पहले गौहर खान भी उनके सपोर्ट में सामने आई थीं और उन्होंने घरवालों के इस बर्ताव पर सवाल उठाए थे.