scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: विंदू ने लगाई असीम की क्लास, बोले- हिमालय जैसे आदमी से लड़ना ठीक नहीं

बिग बॉस 13 में अपकमिंग एपिसोड काफी एंटरटेनिंग और धमाकेदार होने वाला है. शो में बिग बॉस के विनर रह चुके विंदू दारा सिंह, गौतम गुलाटी और एक्टर करण सिंह ग्रोवर एंट्री करेंगे.

Advertisement
X
विंदू दारा सिंह
विंदू दारा सिंह

Advertisement

बिग बॉस 13 में अपकमिंग एपिसोड काफी एंटरटेनिंग और धमाकेदार होने वाला है. शो में बिग बॉस के विनर रह चुके विंदू दारा सिंह, गौतम गुलाटी और एक्टर करण सिंह ग्रोवर एंट्री करेंगे.

विंदू दारा सिंह ने घरवालों की लगाई क्लास-

कलर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि विंदू सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे. विंदू सबसे पहले पारस से कहते हैं कि तुम और माहिरा बंटी और बबली बन चुके हो, लेकिन याद रखना अकांक्षा की नजर उसपर (माहिरा) है. वहीं, बिग बॉस में आने के बाद विंदू सिद्धार्थ शुक्ला की जमकर तारीफ करेंगे.

View this post on Instagram

Freeze ho chuke gharwalon ko advices dene ayenge @iamksgofficial aur @vindusingh ! Watch this tonight at 9 PM. Anytime on @voot. @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

Advertisement

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

इसके बाद विंदू असीम से कहते हैं कि सिद्धार्थ हिमालय जैसा आदमी है उससे लड़ना ठीक नहीं है. इसके बाद विंदू रश्मि से कहते हैं कि शो की शुरुआत में लग रहा था कि वो शो की विनर बन सकती हैं, लेकिन अब लगता है उनका रास्ता कहीं खो गया है.

विंदू मधुरिमा और विशाल को भी उनकी लड़ाइयों को लेकर जमकर फटकार लगाते हैं और उनके प्यार पर सवाल उठाते हैं. बता दें कि करण सिंह ग्रोवर भी घर में एंट्री करेंगे और बताएंगे कि सिद्धार्थ, आरती और असीम उनके तीन सबसे फेवरेट कंटेस्टेंटेस हैं. वहीं, गौतम गुलाटी को शो में देखकर शहनाज गिल की एक्साइटमेंट देखने लायक होगी.

Advertisement
Advertisement