बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के बीच जितनी ज्यादा लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं उतनी शायद ही पिछले किसी सीजन में देखी गई हों. शो में सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि और असीम संग लड़ाइयां हदें पार करती जा रही हैं. वहीं, दोस्त से दुश्मन बने असीम और सिद्धार्थ एक दूसरे को टारगेट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं.
विंदू दारा सिंह ने असीम को लताड़ा-
सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई में सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स बंट गए हैं. कुछ लोग असीम को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग सिद्धार्थ को. लेकिन बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स और विनर विंदू दारा सिंह शो की शुरुआत से ही सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं.
Sidharth Shukla game main AKELA hi keltah hai since day one!
Asim tu ek KHELA aur CHELA hai, joh sirf ek Jhund main hi khel saktah hai!#BB13
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) December 19, 2019Advertisement
विंदू दारा सिंह अक्सर ही सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में पोस्ट करते रहते हैं. अब विंदू ने सिद्धार्थ से लड़ाई करने पर असीम रियाज पर निशाना साधते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई है. विंदू ने अपने ट्वीट में लिखा- सिद्धार्थ शुक्ला पहले दिन से अपने गेम में अकेले ही खेलता है. असीम तू एक चेला है, जो सिर्फ एक झुंड में ही खेल सकता है.
If they keep Vikas in the house instead of Devoleena, than Vikas will surely expose Asim’s real character v soon!
One’s true colors will get exposed soon enough!#StopTargetingSid
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) December 22, 2019
इससे पहले विंदू दारा सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- अगर मेकर्स देवोलीना की जगह घर में विकास गुप्ता को रखेंगे तो विकास बहुत जल्द ही असीम की असलियत सबके सामने ले आएगा.