बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज ने शो में अपनी खास पहचान बनाई है. जैसे जैसे शो आगे बढ़ रहा है असीम गेम में कहीं ज्यादा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में उभर रहे हैं. फैन्स भी असीम के गेम को काफी पसंद कर रहे हैं. सिद्धार्थ संग असीम की दोस्ती और उनकी ईमानदारी की भी काफी सराहना की जा रही है. शो में असीम की जर्नी के बारे में उनके भाई उमर रियाज ने कई दिलचस्प चीजें शेयर की हैं.
असीम के भाई ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में बताया- 'पहले एपिसोड में मुझे लगा था कि माहिरा और असीम के बीच स्पेशल कनेक्शन बनेगा. लेकिन माहिरा ने शुरुआत में ही असीम को भाई बना लिया था, इसलिए दोनों के बीच कनेक्शन बन नहीं पाया.'
View this post on Instagram
Advertisement
माहिरा संग कनेक्शन पर असीम के भाई ने आगे कहा- 'मैं खुश हूं कि असीम माहिरा के करीब नहीं हैं. मुझे लगता है कि असीम का हिमांशी के साथ कनेक्शन बन सकता है क्योंकि वो दोनों ही दूसरे लोगों से काफी तहजीब से बात करते हैं.'
असीम के भाई को ये कंटेस्टेंट लगता है सबसे स्ट्रॉन्ग-
असीम के भाई ने बताया कि उन्हें हिंदुस्तानी भाऊ सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग लगते हैं. उमर ने कहा- 'हिंदुस्तानी भाऊ का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है. वो एक एंटरटेनर हैं. इससे भी ज्यादा वो एक समझदार और सुलझे हुए इंसान हैं. शेफाली जरीवाला भी शो में अच्छा कर रही हैं.'