scorecardresearch
 

माहिरा संग कनेक्शन ना बनने पर खुश असीम के भाई, इस कंटेस्टेंट को बताया स्ट्रॉन्ग

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज ने शो में अपनी खास पहचान बनाई है. जैसे जैसे शो आगे बढ़ रहा है असीम गेम में कहीं ज्यादा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में ऊभर रहे हैं. फैन्स भी असीम के गेम को काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
असीम रियाज
असीम रियाज

Advertisement

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज ने शो में अपनी खास पहचान बनाई है. जैसे जैसे शो आगे बढ़ रहा है असीम गेम में कहीं ज्यादा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में उभर रहे हैं. फैन्स भी असीम के गेम को काफी पसंद कर रहे हैं. सिद्धार्थ संग असीम की दोस्ती और उनकी ईमानदारी की भी काफी सराहना की जा रही है. शो में असीम की जर्नी के बारे में उनके भाई उमर रियाज ने कई दिलचस्प चीजें शेयर की हैं.

असीम के भाई ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में बताया- 'पहले एपिसोड में मुझे लगा था कि माहिरा और असीम के बीच स्पेशल कनेक्शन बनेगा. लेकिन माहिरा ने शुरुआत में ही असीम को भाई बना लिया था, इसलिए दोनों के बीच कनेक्शन बन नहीं पाया.'

View this post on Instagram

Advertisement

Thodi bat thodi takraar aur fir sulah, i guess that is true friendship. The bond between @asimriaz77.official and @realsidharthshukla is amazing! 😍😍💪💪👍👍 DESIGNER- @westsidestores STYLIST- @kamakshi_revandkar @gracy_modi #asimriaz#asimriazfever#asimwinninghearts💖💖💖#sidharthshukla#friendship#bb13 “#bigboss13#colorstv#voot#endemolshine.

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

माहिरा संग कनेक्शन पर असीम के भाई ने आगे कहा- 'मैं खुश हूं कि असीम माहिरा के करीब नहीं हैं. मुझे लगता है कि असीम का हिमांशी के साथ कनेक्शन बन सकता है क्योंकि वो दोनों ही दूसरे लोगों से काफी तहजीब से बात करते हैं.'

असीम के भाई को ये कंटेस्टेंट लगता है सबसे स्ट्रॉन्ग-

असीम के भाई ने बताया कि उन्हें हिंदुस्तानी भाऊ सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग लगते हैं. उमर ने कहा- 'हिंदुस्तानी भाऊ का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है. वो एक एंटरटेनर हैं. इससे भी ज्यादा वो एक समझदार और सुलझे हुए इंसान हैं. शेफाली जरीवाला भी शो में अच्छा कर रही हैं.'

Advertisement
Advertisement