scorecardresearch
 

बिग बॉस में फिर भिड़ा ये Ex कपल, मधुरिमा ने विशाल को कहा-चिपके रहो लड़कियों से

विशाल और मधुरिमा को शो में रोमांस करता देखकर फैन्स को लगा था कि शायद दोनों दोबारा एक हो सकते हैं. लेकिन बीते दिन एक बार फिर विशाल और मधुरिमा बुरी तरह लड़ते हुए नजर आए.

Advertisement
X
मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह
मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह

Advertisement

बिग बॉस में मधुरिमा तुली के वाइल्ड कार्ड में आने के बाद से विशाल आदित्य सिंह शो में एक्टिव हो गए हैं. मधुरिमा और विशाल के बीच कभी लड़ाई तो कभी रोमांस देखने को मिल रहा है. विशाल और मधुरिमा को शो में रोमांस करता देखकर फैन्स को लगा था कि शायद दोनों दोबारा एक हो सकते हैं. लेकिन बीते दिन एक बार फिर विशाल और मधुरिमा बुरी तरह लड़ते हुए नजर आए.

आपस में क्यों भिड़े विशाल और मधुरिमा-

दरअसल, शो में देखा गया कि मधुरिमा विशाल के बेड पर सो जाती हैं. मधुरिमा विशाल को पैंपर करती हैं, उनके गाल खींचती हैं. ये सब देख विशाल को अहसजता महसूस होती है. इसी के साथ दोनों के बीच काफी लड़ाई बढ़ जाती हैं. मधुरिमा गुस्से में विशाल को कहती हैं कि तुम बस दूसरी लड़कियों से छिपके रहो. इसपर गुस्सा होकर विशाल भी मधुरिमा पर दूसरे लड़कों से छिपकने का इल्जाम लगाते हैं.

Advertisement

विशाल की इस बात पर मधुरिमा कहती हैं कि मैं बस बात करती हूं लेकिन तुम लड़कियों से छिपकते हो. जहां तुम्हें अपना मतलब दिखता है वहीं चले जाते हो. दोनों एक दूसरे को जमकर खरी खोटी सुनाते हैं. मधुरिमा विशाल को लड़की, गवार और बहुत कुछ सुनाती हैं विशाल भी गुस्से में मधुरिमा को काले दिल की औरत कह देते हैं.

वहीं, शो की बात करें तो इन दिनों बिग बॉस में धमाकेदार ड्रामा देखने को मिल रहा है. पारस छाबड़ा अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे और घरवालों को एक दूसरे की बातें बताएंगे. पारस के घर में आने के बाद ये तो तय है कि बिग बॉस के घर में धमाका देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement