नच बलिए से मशहूर हुए बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह अपनी कंफ्यूज पर्सनैलिटी की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. मधुरिमा तुली संग विशाल के लव-हेट रिलेशनशिप ने खूब सुर्खिया बटोरीं.
विशाल आदित्य सिंह के भाई ने शो के लिए क्या कहा?
शो में विशाल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा से कभी चप्पल तो कभी फ्राई पैन से पिटते हुए नजर आए. वहीं, बीते दिनों एक टास्क में संचालक बने विशाल को चीटिंग करने की वजह से बिग बॉस से खूब लताड़ भी पड़ी. वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में विशाल को सलमान खान ने भी खरी खोटी सुनाई.
Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना की बिग बॉस में एंट्री, असीम से करेंगी प्यार का इजहार?
शो में विशाल का मजाक बनता देखकर उनके भाई कुणाल सिंह काफी उदास हैं और उन्होंने शो को बायस्ड बताया है. Indian Express को दिए इंटरव्यू में विशाल के भाई कुणाल ने कहा- ये बहुत अनफेयर है. विशाल से पहले पारस छाबड़ा और असीम रियाज भी शो में चीटिंग कर चुके हैं. लेकिन उनको कुछ नहीं कहा गया.
View this post on Instagram
विशाल के भाई ने आगे कहा- बिग बॉस अचानक से अपने नियमों को लेकर इतने स्ट्रीक्ट हो गए और उन्होंने विशाल भइया को खरी-खोटी सुनाई. मुझे नहीं पता कि इसके लिए सही सजा क्या होगी लेकिन ये सीजन बायस्ड है.
Bigg Boss 13: फैमिली-फ्रेंड्स की एंट्री से मचेगा धमाल, किसे मिलेगा किसका सपोर्ट?
कुणाल सिंह ने आगे बताया, आप जब देखेंगे कि बिग बॉस सिद्धार्थ की हर बात को इग्नोर करते हैं तो आपको महसूस होगा कि शो बायस्ड है. पिछले सभी सीजन में जिस कंटेस्टेंट ने भी दूसरे को धक्का दिया, उसे शो से बाहर निकाला गया है. सिद्धार्थ इस सीजन में धक्का-मुक्की कई बार कर चुका है. ये दूसरे लोगों के साथ अनफेयर है.