बिग बॉस 13 के नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह टीवी की एक विवादित और चर्चित पर्सनैलिटी में शुमार किए जाते हैं. नच बलिए शो के दौरान अपने बेबाक, बुलंद और बिंदास एटीट्यूड की वजह से विशाल ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब बिग बॉस 13 में उनकी जर्नी को देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.
विशाल आदित्य सिंह ने शो में एक हफ्ते बाद एंट्री क्यों ली?
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, नच बलिए में विशाल की दमदार पर्सनैलिटी को देखने के बाद बिग बॉस के मेकर्स उन्हें इस शो में शुरुआत से ही लेना चाहते थे. लेकिन विशाल बीच से नच बलिए का शो छोड़ नहीं सकते थे. इसलिए बिग बॉस के मेकर्स ने उन्हें वाइल्ड कार्ड में लाने का प्लान किया.
View this post on Instagram
Advertisement
नई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि विशाल आदित्य सिंह दूसरे 6 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के साथ एक हफ्ते पहले ही घर में एंट्री करने वाले थे, क्योंकि नच बलिए का फाइनल एपिसोड 29 अक्टूबर को शूट हो गया था. इसके बाद विशाल 2 नवंबर को दूसरे 6 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के साथ घर में एंट्री कर सकते थे.
लेकिन विशाल ने 2 नवंबर के बजाए एक हफ्ते बाद 9 नवंबर को बिग बॉस में एंट्री की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नच बलिए 9 में मधुरिमा संग हुई लड़ाई-झगड़े से विशाल काफी डिस्टर्ब हो गए थे और वो कुछ दिन का ब्रेक चाहते थे. विशाल ने बिग बॉस के मेकर्स से शो में एंट्री करने से पहले कुछ ब्रेक मांगा था और चैनल ने भी उन्हें एक हफ्ते का ब्रेक दिया, जिसके बाद विशाल ने 9 नवंबर को शो में एंट्री की.