बिग बॉस 13 टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो होने के साथ सबसे हिट शो भी बन गया है. शो की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मेकर्स ने बिग बॉस के 13वें सीजन को 5 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है. इसी के साथ शो में एंटरटेनमेंट का डोज डबल करने के लिए बिग बॉस के मेकर्स विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली को शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट लेकर आ रहे हैं.
मधुरिमा को देखकर कैसा होगा विशाल का रिएक्शन?
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में मधुरिमा तुली के अलावा शो के एक्स कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा और अरहान खान एक टास्क के लिए बिग बॉस के घर में गेस्ट के तौर पर एंट्री करेंगे. घर में अपनी एक्स मधुरिमा को देखकर विशाल काफी परेशान नजर आते हैं.
View this post on Instagram
कलर्स टीवी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि मधुरिमा को घर में देखकर विशाल कितना परेशान हो जाते हैं. मधुरिमा भी विशाल को परेशान करने के लिए उनके पीछे-पीछे घूमती हैं. लेकिन विशाल उन्हें पूरी तरह इग्नोर करते हैं.
मधुरिमा के घर से जाने के बाद विशाल माहिरा शर्मा से बात करते हुए कहते हैं-उसकी आवाज मेरे सिर में चुभ रही है. उसने मुझे दुख पहुंचाया है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि मधुरिमा के घर में आने के बाद विशाल और उनके बीच किस तरह की बॉन्डिंग देखने को मिलेगी.