scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: फैन्स से प्यार-सपोर्ट मिलने पर खुद को लकी मानते हैं विशाल, नोट लिखकर कहा- थैंक्यू

Bigg Boss 13 विशाल आदित्य सिंह ने अब अपने सभी फैन्स के लिए स्पेशल नोट लिखकर उनका शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement
X
Bigg Boss 13: विशाल आदित्य सिंह
Bigg Boss 13: विशाल आदित्य सिंह

Advertisement

बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह की जर्नी शो में एक रोलर-कोस्टर राइड की तरह रही है. मधुरिमा संग विशाल के लव-हेट रिलेशनशिप ने भी खूब सुर्खियां बटोरी है. शो में विशाल का मधुरिमा से पिटने का जहां एक ओर मजाक उड़ा वहीं उन्हें फैन्स का सपोर्ट और प्यार भी मिला है. 

विशाल ने फैन्स के लिखा स्पेशल नोट-

विशाल ने अब अपने सभी फैन्स के लिए स्पेशल नोट लिखकर उनका शुक्रिया अदा किया है. सोशल मीडिया पर विशाल ने अपनी एक फोटो शेयर करने के साथ एक नोट में लिखा- जितना प्यार, सपोर्ट, इज्जत और पॉजिटिवी आप लोगों ने मेरे लिए दिखाई है उसपर मुझे यकीन नहीं हो रहा है.

अरहान के बैंकरप्ट कमेंट पर रश्मि के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

View this post on Instagram

Advertisement

I truly can't believe the love, support, respect, and immense positivity that all of you have expressed for me..! I am overwhelmed and feel blessed to see that there are so many people who have smiles with me and stood by me all throughout my journey not only in #biggboss13 but also in this industry..! Thank you all of you for being there and honouring me with your love, you all are my true reward that I have earned..! Thank you again, love to all..! 📸 @kks.cs @kunalkrkashyap14 #biggboss13 #bb13 #colorstv

A post shared by Vishal Aditya Singh (@vishalsingh713) on

विशाल ने आगे लिखा- मैं ये देखकर खुद को खुश-किस्मत मानता हूं कि कई लोग ऐसे हैं जो मेरे साथ हंसते हैं और बिग बॉस 13 की मेरी पूरी जर्नी के साथ मेरे करियर की जर्नी में भी मेरे साथ खड़े रहे हैं. मेरे साथ खड़े रहने और मुझे इतना प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया. आप लोग मेरा ईनाम हैं जो मैंने कमाया है. आप सभी को थैंक्यू.

Bigg Boss 13 में बड़ा ट्विस्ट, पहली बार फिनाले में जाएंगे टॉप-6 कंटेस्टेंट्स!

बिग बॉस 13 में विशाल की जर्नी की बात करें तो शो में उनकी आसिम रियाज और रश्मि देसाई के साथ स्पेशल दोस्ती देखी गई. बिग बॉस के घर में विशाल को कंफ्यूज इंसान का टैग मिला. वहीं मधुरिमा संग विशाल की लड़ाइयों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. शो में विशाल मधुरिमा से कभी चप्पल से पिटते हुए दिखाई दिए तो कभी फ्राई पैन से. शो से निकलकर विशाल ने मधुरिमा से कभी ना मिलने की बात कही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement