बिग बॉस 13 इन दिनों बेहद इंटरेस्टिंग मोड़ ले चुका है. शो में धमाकेदार एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. आए दिन शो में बिग बॉस द्वारा कंटेस्टेंट्स को दिए गए मजेदार टास्क फैन्स को काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में भी सलमान खान कंटेस्टेंट्स से मजेदार टास्क करवाएंगे.
सलमान देंगे घरवालों को ये मजेदार टास्क-
बिग बॉस में रविवार के दिन दिखाए जाने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में आप देखेंगे कि सलमान खान घर की सभी लड़कियों से इंटरेस्टिंग सवाल पूछेंगे. सवाल के जवाबों पर घरवालों की सहमति ना मिलने पर लड़कियां लड़कों को वैक्सिंग करेंगी.
View this post on Instagram
Advertisement
कलर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर आज 17 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह घर की लड़कियां लड़कों के पैरों पर वैक्सिंग कर रही हैं. वैक्सिंग कराते हुए लड़के दर्द में बुरी तरह चिल्ला रहे हैं. लड़कों को चिल्लाता हुआ देखकर घर के दूसरे सदस्य काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
शो में दिख रहा है देवोलीना-सिद्धार्थ का रोमांस-
वहीं, इन दिनों शो में देवोलीना और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है. देवोलीना और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच नफरत देखने के बाद अब दोनों को रोमांस करता देखना फैन्स को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. आप देखेंगे कि देवोलीना होस्ट सलमान खान के सामने सिद्धार्थ की गोद में बैठ जाएंगी. इस दौरान सभी उन्हें चिढ़ाने लगेंगे, लेकिन देवोलीना सिद्धार्थ की गोद में बैठकर उनके हाथों का वैक्स करेंगी. वहीं सिद्धार्थ देवोलीना को गले लगाएंगे.