scorecardresearch
 

BB 13: लड़के हुए बेहाल, वीकेंड का वार में जब लड़कियों ने किया 'वैक्सिंग का वार'

बिग बॉस में रविवार के दिन दिखाए जाने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में आप देखेंगे कि सलमान खान घर की सभी लड़कियों से इंटरेस्टिंग सवाल पूछेंगे. सवाल के जवाबों पर घरवालों की सहमति ना मिलने पर लड़कियां लड़कों को वैक्सिंग करेंगी.

Advertisement
X
विशाल आदित्य सिंह, हिंदुस्तानी भाऊ
विशाल आदित्य सिंह, हिंदुस्तानी भाऊ

Advertisement

बिग बॉस 13 इन दिनों बेहद इंटरेस्टिंग मोड़ ले चुका है. शो में धमाकेदार एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. आए दिन शो में बिग बॉस द्वारा कंटेस्टेंट्स को दिए गए मजेदार टास्क फैन्स को काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में भी सलमान खान कंटेस्टेंट्स से मजेदार टास्क करवाएंगे.

सलमान देंगे घरवालों को ये मजेदार टास्क-

बिग बॉस में रविवार के दिन दिखाए जाने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में आप देखेंगे कि सलमान खान घर की सभी लड़कियों से इंटरेस्टिंग सवाल पूछेंगे. सवाल के जवाबों पर घरवालों की सहमति ना मिलने पर लड़कियां लड़कों को वैक्सिंग करेंगी.

View this post on Instagram

Ladke samjhenge ladkiyon ka pain jab hoga unpe waxing ka vaar! Watch #WeekendKaVaar tonight at 9 PM. Anytime on @voot. @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

Advertisement

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

कलर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर आज 17 नवंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह घर की लड़कियां लड़कों के पैरों पर वैक्सिंग कर रही हैं. वैक्सिंग कराते हुए लड़के दर्द में बुरी तरह चिल्ला रहे हैं. लड़कों को चिल्लाता हुआ देखकर घर के दूसरे सदस्य काफी एन्जॉय कर रहे हैं.

शो में दिख रहा है देवोलीना-सिद्धार्थ का रोमांस-

वहीं, इन दिनों शो में देवोलीना और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच रोमांस देखने को मिल रहा है. देवोलीना और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच नफरत देखने के बाद अब दोनों को रोमांस करता देखना फैन्स को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. आप देखेंगे कि देवोलीना होस्ट सलमान खान के सामने सिद्धार्थ की गोद में बैठ जाएंगी. इस दौरान सभी उन्हें चिढ़ाने लगेंगे, लेकिन देवोलीना सिद्धार्थ की गोद में बैठकर उनके हाथों का वैक्स करेंगी. वहीं सिद्धार्थ देवोलीना को गले लगाएंगे.

Advertisement
Advertisement