scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: असीम की क्लास लगाने पर ट्रोल हुए सलमान, फैन्स बोले- आपसे न हो पाएगा

बीते हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. लड़ाई में दोनों ने ही एक दूसरे पर भद्दे कमेंट किए. लेकिन वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान सिर्फ असीम पर ही भड़ते नजर आए, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस 13 को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. बिग बॉस के फैन्स वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं. फैन्स का मानना है कि वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स की गलतियों को लेकर उन्हें आईना दिखाते हैं और सही का साथ देते हैं.

सलमान और बिग बॉस से निराश हुए फैन्स-

लेकिन इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड देखने के बाद फैन्स सलमान खान और बिग बॉस से काफी निराश और गुस्सा नजर आ रहे हैं. दरअसल, बीते हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. लड़ाई में दोनों ने ही एक दूसरे पर भद्दे कमेंट किए.

सिडनाज के रिश्ते में सलमान खान बने विलेन? ऐसी बातें कर रहे लोग

असीम संग लड़ाई में सिद्धार्थ शुक्ला ने उनके पिता पर भद्दा कमेंट किया. इसके बाद शेफाली जरीवाला भी असीम के पिता को लड़ाई में लेकर आईं. लेकिन वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान सबसे ज्यादा असीम रियाज को ही फटकार लगाते हुए नजर आए, जिसे देखकर फैन्स काफी निराश हैं. फैन्स बिग बॉस और सलमान खान को बायस्ड बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर  #BiasedBBTargetsAsim ट्रेंड करा रहे हैं.

Advertisement

क्या कहना है फैन्स का-

बिग बॉस: असीम के करियर को मिली उड़ान, सनी लियोनी संग फिल्म में करेंगे काम!

एक यूजर ने लिखा-  सिद्धार्थ की तरफदारी करके सलमान खान अपनी इमेज क्यों खराब कर रहे हैं. भाई आपसे ना हो पाएगा और हमसे भी नहीं हो पा रहा है. अब ये शो वैसा नहीं रहा. आप लोगों को नया होस्ट लाना चाहिए. आप जैसा सुपरस्टार सिद्धार्थ से कैसे डर सकता है?

Advertisement
Advertisement